
फागी न्यूज़: लोकेशन- निमेड़ा
रिपोर्ट -दिनेश कुमार शर्मा
उपखंड क्षेत्र के निमेड़ा में स्थित जी एस पब्लिक स्कूल (इंग्लिश मीडियम) में पर्यावरण स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के निदेशक कुलदीप श्रीमाल ने किया! स्कूल के निदेशक कुलदीप श्रीमाल ने कहा कि पेड़ मानव जीवन के लिए बेहद उपयोगी है। हर किसी को आगे आकर पौधे लगाने चाहिए और पेड़ बनने तक उनकी देखरेख करना भी जरूरी है। एक पेड़ एक पुत्र के समान है। बिना पैरों के मानव जीवन संभव नहीं है। लगातार पेड़ों का कटान होने से प्रकृति का संतुलन बिगड़ गया है। और वृक्षों की सेवा बच्चों की तरह करनी चाहिए। वृक्षों की संख्या कम होने से ही पर्यावरण दूषित हो रहा है। वृक्ष धरा के आभूषण है प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में कम से कम पांच पौधे लगाने का संकल्प लेना चाहिए। स्कूल की प्रिंसिपल पूर्णिमा चतुर्वेदी ने बताया कि विधालय प्रांगण में 200पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। और विधार्थियों को पर्यावरण को लेकर जागरूक किया।इस अवसर पर स्कूल के निदेशक कुलदीप श्रीमाल, प्रिंसिपल पूर्णिमा चतुर्वेदी, अध्यापक श्याम कुमावत, अनुष्का शर्मा, हनुमान प्रसाद शर्मा आदि विधालय के विधार्थी मौजूद रहे!

Subscribe to my channel


