LIVE TVजयपुरधर्मब्रेकिंग न्यूज़राजस्थान
रतनपुरा ग्राम से भृतहरी अलवर के लिए बस द्वारा यात्रा रवाना

न्यूज़ फागी: लोकेशन- रतनपुरा
रिपोर्ट -दिनेश कुमार शर्मा
*रतनपुरा ग्राम से भृतहरी अलवर के लिए बस द्वारा यात्रा रवाना*
फागी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मांदी के गांव रतनपुरा से से भृतहरी बाबा दर्शनार्थ हेतु अलवर के लिए बस द्वारा रवाना हुई! ग्रामीण किशन लाल मीणा व समाजसेवी हनुमान प्रसाद शर्मा ने बताया कि रतनपुरा से 65 औरतों ने बस द्वारा भृतहरी बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुई ! महिलाओं द्वारा सुबह 9:00 बजे बालाजी महाराज के मंदिर पर पूजा अर्चना कर रवाना हुई! जगह-जगह ग्रामीणों ने यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया! यह यात्रा भृतहरी अलवर,नारायणी माता, नई का नाथ व जगदीश भगवान गोनेर में दर्शन कर वापस घर प्रस्थान करेगी!

Subscribe to my channel


