आगामी 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर सुभाष बैरवा ने कमर कसी

न्यूज़ फागी:
लोकेशन -दूदू
रिपोर्ट,-दिनेश कुमार शर्मा
दूदू विधानसभा क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार समाजसेवी सुभाष बैरवा लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं । उपखंड के दूदू विधानसभा क्षेत्र में जनता की समस्याओं को सुन रहे हैं। आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा से तैयारी में जुटे हुए सुभाष बैरवा दूदू में लगातार दौरे कर रहे हैं। दूदू विधानसभा क्षेत्रवासियों का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है । जनता के साथ पिछले कार्यकाल में हुए विकास के नाम पर ,किसानों के नाम पर ,किसानों की कर्ज माफी को लेकर इस प्रकार के झूठे वादों से जनता त्रस्त है । इसी को लेकर अबकी बार विधानसभा क्षेत्र दूदू की जनता दूदू विधानसभा क्षेत्र में बदलाव चाहती है। बैरवा ने दूदू वासियों को विश्वास दिलाया कि अब सिर्फ़ दूदू में विकास होगा ना भेदभाव होगा ना पक्षपात समाजसेवी सुभाष बेरवा का कहना है कि में सर्व समाज को साथ लेकर सभी समाज के कार्य के लिए सदैव जन सेवक का कार्य कर्तव्यपूर्ण, ईमानदारी व निष्ठा से निभाऊंगा!

Subscribe to my channel


