
संवाददाता दिनेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
फागी उपखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मेहंदवास में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत 25 जून को पल्स पोलियो दिवस के अवसर पर 5 वर्ष के बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो की खुराक पिलाई! आशा सहयोगिनी सुरेखा यादव ने बताया कि भारत पोलियो मुक्त है लेकिन पोलियो कुछ देशों में अभी भी है और फिर लौट सकता है अपने बच्चे की सुरक्षा में कोई चूक ना होने दें पोलियो की खुराक हर बार पिलाएं और सभी को पोलियो कि देश में जीत बनाए रखने के लिए योगदान दे! पोलियो की खुराक पिलाने में आंगनबाड़ी सहायिका सूरजकंवर भंवरी देवी भी उपस्थित रही!