पूर्व यातायात मंत्री डॉ. रोहिताश्व शर्मा का बहरोड़ दौरा:
चंबल-बानसूर क्षेत्र और राजनीतिक आरोपों के बीच टकराव

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
पूर्व यातायात मंत्री डॉ0 रोहिताश्व शर्मा आज बहरोड़ दौरे पर रहे जहा उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि चंबल के पानी से बानसूर क्षेत्र के हक को लेकर शकुंतला रावत ने कोई पहल नही की वो केवल पद की भूखी है बानसूर क्षेत्र से उनको कोई लगाव नही है । यदि वो पानी नही ले सकती तो उन्हें स्थिपा दे देना चाहिए वही दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि वसुंधरा राजे सिंधिया के चेहरे को नही दिखाया जाता है तो भाजपा को भी नुकसान होगा वही सचिन पायलट को लेकर कहा कि कांग्रेस में यदि सचिन पायलट के साथ मिलकर चुनाव नही लड़ती तो उन्हें भी भारी नुकसान को झेलना पड़ेगा वही उन्होंने कहा कि कनखजूरा की यदि एक टांग (पैर) भी टूटता है तो नुकसान होता है वही पूर्व मंत्री के द्वारा टाटा की साड़ी पहनने को लेकर उनके द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि टाटा साड़ी बनाती ही नही है उसको लेकर उन्होंने कहा कि ये कैसी उधोगमंत्री है जिनको ये नही पता कि टाटा क्या क्या बनाता है इन्होंने राजस्थान का बेड़ा गर्क कर रखा है ।