ब्रेकिंग न्यूज़महेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा

महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा सीट जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि है-दिग्विजय सिंह चौटाला

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

*नारनौल टुडे न्यूज़*

*महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा सीट जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला की कर्मभूमि है-दिग्विजय सिंह चौटाला….कार्यकर्ताओं एवं पार्टी की इच्छा, अजय चौटाला यहां से चुनाव लड़े….अगर गठबंधन हुआ तो भी जेजेपी का पहला दावा इसी सीट पर*

जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे, क्योंकि यह क्षेत्र उनकी कर्मभूमि रहा है। उक्त दावा जेजेपी के प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला ने रविवार को नारनौल क्षेत्र के ग्रामीण दौरे के उपरांत नारनौल में जननायक जनता पार्टी के कार्यालय में सायं आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया। इस अवसर पर उनके साथ जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कवंल सिंह कलवाड़ी, राष्ट्रीय महासचिव एवं चेयरपर्सन नगर परिषद श्रीमती कमलेश सैनी, प्रदेश महासचिव तेज प्रकाश यादव, जिला जजपा प्रधान डॉ मनीष शर्मा एवं जिला जजपा प्रवक्ता सिकंदर गहली भी मौजूद थे।

*दिग्विजय चौटाला ने कहा कि यह सीट डॉ अजय सिंह चौटाला की कार्यस्थली रही है। पार्टी व कार्यकर्ताओं की इच्छा ही नहीं, बल्कि पहला लक्ष्य है कि डॉ अजय सिंह चौटाला भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़े, चाहे गठबंधन में चुनाव लड़े जाएं या अकेले। यदि गठबंधन भी होता है तो जेजेपी का सबसे पहले दावा इस सीट पर बनता है।*

पार्टी कार्यालय में बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव गठबंधन में लड़े जाएंगे या अकेले यह तो आने वाला समय ही तय करेगा, किंतु यह बिल्कुल तय है कि सरकार गठबंधन में ही चलेगी। इसमें कोई किंतु परंतु नहीं है, क्योंकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला दोनों इस बारे में अपनी राय स्पष्ट कर चुके हैं।

*जेजेपी के प्रधान महासचिव ने बताया कि हम लोकसभा व विधानसभा चुनावों की पूरी तैयारियां कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अगस्त तक प्रदेश के 60 हल्के कवर कर लोगों से संपर्क किया जाएगा और हर महीने हर लोग लोकसभा क्षेत्र में दो बड़ी रैलियां की जाएंगी। इसी क्रम में पहली रैली 2 जुलाई को जींद के जुलाना में होगी।*

गुडगांव टूडे के ब्यूरो चीफ द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे गए एक सवाल कि उनकी पार्टी ने अपने घोषणापत्र में 5100 रुपए बुढ़ापा पेंशन देने की घोषणा की थी। अब कांग्रेस पार्टी भी यह वादा कर रही है कि यदि उनकी सरकार आती है तो वे 6000 रुपए बुढ़ापा पेंशन करेंगे इस बात की गारंटी देते हैं, तो क्या गठबंधन सरकार घोषणापत्र के अनुरूप 5100 रुपए पेंशन करेगी या नहीं। इसके जवाब में दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा की चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा को तो इस बारे में बात ही नहीं करनी चाहिए, क्योंकि जितनी हमने 3 साल में बढ़ाई है, उतनी उन्होंने अपने दो बार के मुख्यमंत्री काल (10 वर्ष) में भी नहीं बढ़ाई। उन्होंने कहा कि जबकि हमारे पास सिर्फ 10 विधायक है। उन की पार्टी को इस बात की बड़ी भारी कसक भी है। यदि अगले चुनाव में हम बहुमत में आए तो हम घोषणा पत्र के अनुरूप 5100 की घोषणा अवश्य करेंगे

*एक अन्य सवाल के जवाब में कि उनके चाचा अभय सिंह चौटाला द्वारा सिरसा जिले के एक सरपंच द्वारा नशा बिक्री का रैकेट चलाने के आरोप पर दिग्विजय सिंह ने उनका नाम लिए बिना कहा कि जो व्यक्ति मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रखता हो वह सरपंच से लड़ाई कर रहा है। जो की समझ से परे है। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ कार्रवाई करना पुलिस का काम है जो सरकार के निर्देश पर वह कर भी रही है।*

जजपा के प्रधान महासचिव ने कहा कि बीते दिनों बुढ़ापा पेंशन के मुद्दे पर सीएम मनोहर लाल ने कहा था कि प्रदेश में भाजपा की सरकार है और जजपा केवल हमारी सहयोगी है। इसकी पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि बेशक से सत्ता में हम सहयोगी हैं, क्योंकि हमारे केवल 10 विधायक ही जीत कर आए फिर भी हमने परदेस में तेजी से क्रांतिकारी विकास करवाएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आज इतने सुंदर नेशनल हाईवेज अन्य सड़कें, मारुति का कारखाना खरखोदा (सोनीपत) में लगवाना, हिसार में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनवाना, ये सब उनकी पार्टी एवं हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की देन है। उन्होंने बताया कि उन्होंने आज नांगल चौधरी के बूढ़वाल, सिरोही बहाली, शहबाजपुर, नांगल दर्गु, एवं भाखंरी में ग्रामीण जनसभाएं की है। वहां लोगों का प्यार और ग्रामीण जन सभाओं में उमड़ी भीड़ से पूरी तरह साफ हो गया है कि आने वाला कल जननायक जनता पार्टी का है। उन्होंने कहा कि जिले की छोटी-छोटी सड़कें, पंचायतों के अन्य काम यहां के सरपंच उनको भिजवाए। वो विश्वास दिलाते हैं के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को कह कर उनके सारे कार्य पूर्ण कराई जाएंगे।

*दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि लोग जेजेपी को गांव की पार्टी कहते थे, परंतु पिछले दिनों नारनौल शहर में 27 जगह पर व्यापारियों द्वारा डिप्टी सीएम का भव्य स्वागत तथा उनका अभिनंदन और उन कार्यक्रमों में उमड़ी भीड़ से यह साबित हो गया है कि जजपा पार्टी अब ग्रामीणों की नहीं बल्कि शहर के व्यापारी, मजदूर, कर्मचारी व 36 बिरादरी की पार्टी है, उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक अजय सिंह चौटाला हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के नेतृत्व में हम लोगों से किए गए वादों को पूरा कर रहे हैं आने वाले समय में भी हमारी पार्टी लोगों की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरी उतरेगी ऐसा विश्वास करते हैं उन्होंने कहा कि शीघ्र ही राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला क्षेत्र का दौरा करेंगे और आप लोगों से मुलाकात करेंगे अपितु यहां पर बन रहा‌ लॉजिस्टिक हब, मेडिकल कॉलेज, आईएमटी खुडाना जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स के कार्यों को गति देने का भी काम करेंगे।*

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button