ब्यूरो चीफ डॉ राम दयाल भाटी बीकानेर
बीकानेर। नोखा रोड स्थित अर्हम् इंग्लिश एकेडमी में आयोजित सात दिवसीय संस्कार निर्माण शिविर में सोमवार को विनय हर्ष ने विद्यार्थियों को पर्सनालिटी डवलपमेंट एवं मोटिवेशन स्पीच से विद्यार्थियों का लाभान्वित किया। विनय हर्ष ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाह्य आवरण के साथ आन्तरिक आवरण व्यक्तित्व विकास का सेतु होता है। अनुशासन के लिए स्वयं को परिवर्तन करना बहुत जरूरी होता है। संस्था सचिव सुरेन्द्र कुमार डागा ने बताया कि हर्ष ने समय प्रबंधन, वार्तालाप का तरीका, बॉडी लेंग्वेज के बारे में जानकारी दी। संस्था एमडी रमा डागा ने बताया कि विद्यार्थियों को हर्ष द्वारा दी गई जानकारी भविष्य में काफी फायदेमंद साबित होगी। कार्यक्रम के दौरान विनय हर्ष का संस्था द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान कर अभिनन्दन किया गया।