LIVE TVजयपुरब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराजस्थान
2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान में उतर चुके समाजसेवी सुभाष बेरवा
संवाददाता दिनेश कुमार शर्मा
दूदू विधानसभा क्षेत्र से फागी तहसील में लगातार दौरे कर रहे है तथा ग्रामीणों से रूबरू हो रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी सुभाष बैरवा 2023 के विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान में उतर चुके फागी तहसील दौरे पर मेहंदवास निमेड़ा फागी मोजमाबाद दूदू के ग्राम कुंडली घटियाली मंडावरा मंडावरी डालनिया हचुकडा गांव मे जाकर लोगों से बातचीत की वह गांवो में व्याप्त समस्याओं को लेकर चर्चा की! गांव मेहंदवास में सरपंच हरबगस चौधरी व कमलेश शर्मा और जनता से रूबरू हुए! फागी में महेश चौधरी द्वारा माला एवं साफा बनधवाकर भव्य स्वागत किया गया इसी प्रकार मोजमाबाद सरपंच प्रियंका देवी से व ग्रामीणों के साथ वार्तालाप की गई! ग्राम कुडली से कैलाश जांगिड़ द्वारा सुभाष बेरवा का माला एवं साफा बनधवाकर स्वागत किया गया! समाजसेवी सुभाष बेरवा 2023 के विधानसभा चुनावों को लेकर फागी तहसील के सभी गांव व ढाणियों में जनता से रूबरू हो रहे हैं वजनता की समस्याओं से अवगत हो रहे हैं सुभाष बेरवा ने बताया कि मैंने अब 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर मैं मैदान में उतर चुका हूं आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर में अथक प्रयास करता रहूंगा!