LIVE TVमहेंद्रगढ़राजनीतिहरियाणा

सैनी सभा की नवनिर्वाचित पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी का परशुराम कॉलोनी में किया भव्य स्वागत 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

नारनौल । शहर की अग्रणी संस्था सैनी सभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारी प्रधान बिशन कुमार सैनी, उप-प्रधान रोहताश सैनी, महासचिव निहाल सैनी, कोषाध्यक्ष बलवंत सैनी एवं समस्त कार्यकारिणी का एक स्वागत समारोह नरेंद्र सैनी के निवास स्थान परशुराम कॉलोनी पर आयोजित किया गया ! कार्यक्रम का संचालन मास्टर नवीन सैनी ने किया ! 

सर्वप्रथम सभा के प्रधान बिशन कुमार सैनी ने हाल ही में नीट परीक्षा में समाज के 6 विद्यार्थियों का चयन होने पर उनको बधाई दी और कहा की यह समाज के लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने वादा किया कि सभी को साथ लेकर समाज हित में कार्य किए जाएंगे। समाज के बगैर व्यक्ति का अस्तित्व उतना ही है, जितना किसी पेड़ से पृथक हुए पत्ते का हैं। व्यक्ति अपना चहुमुखी विकास समाज में रहकर, उसके संसाधनो का उपयोग करके, सुविधाओं का उपभोग करके ही कर सकता हैं। मनुष्य भले ही अपने प्रयत्नों से भौतिक साधन जुटाता है, मगर उसमें समाज का बड़ा सहयोग रहता है, जिसके बिना वह उन्नति नहीं कर सकता हैं। व्यक्ति जो कुछ पाता है समाज से ही पाता हैं। 

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button