संवाददाता जयबीर सिंह (कोटकासिम)अलवर
कोटकासिम उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा की अध्यक्षता में राजीव गांधी ओलंपिक एवं राजीव गांधी ओलंपिक खेल शहरी संबंध में एक बैठक का आयोजन किया जिसमें समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे राजीव गांधी खेल से संबंधित आवश्यक तैयारियों को लेकर की गई समीक्षा।
कोटकासिम कस्बे में राजीव गांधी ओलंपिक खेलों के तहत ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता आयोजन की तैयारी को लेकर बैठक का हुआ आयोजन बैठक में उपखंड अधिकारी कार्यालय सभागार में हुई आयोजित इस अवसर पर उपखंड अधिकारी के निर्देशन में सभी समितियां गठित कर उनके प्रभाव और सहायक सदस्यों की नियुक्ति का प्रभार आवंटित किए गए तथा आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारी ने बताया कि राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल का शुभारंभ होने जा रहा है उद्घाटन समारोह 23 जून को रामलीला मैदान में आयोजित किया जाएगा जिसमें कबड्डी, खो-खो, रस्सा-रस्सी,सूटिंग बॉल, बास्केट बॉल, टेनिस बॉल, सभी खेल आयोजित किए जाएंगे।