LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनविश्व
विक्की ने बताया कैसे कटरीना उनका बर्थडे सेलिब्रेट करती है
बोले- वो प्लानर है....हर मिनट की करती है डिटेल्ड प्लानिंग

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
*बॉलीवुड टुडे न्यूज़*
फिल्म जरा हटके जरा बचके की प्रमोशन के दौरान विकी कौशल ने उनके और कटरीना के रिश्ते से जुड़ी एक और मजेदार बात शेयर की। पिछले हफ्ते विकी कौशल फिल्म प्रमोशन के लिए द कपिल शर्मा शो पर आए थे। शो में उन्होंने बताया कि कैसे कैटरीना उनका बर्थडे प्लान करती है।
*विक्की ने बताया कि कैटरीना उनके बर्थडे के दिन के हर पल और हर मिनट की डिटेल प्लानिंग करती है। दरअसल, विक्की कौशल ने 16 जून को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया था। कपिल शर्मा ने विक्की कौशल को बधाई देते हुए मजाक में कहा- जिस दिन आपका जन्म हुआ उस दिन मेरे जन्म की तैयारी शुरू ही हुई थी। मेरे मम्मी-पापा की वेडिंग एनिवर्सरी और आपका बर्थडे 16 मई को ही आता है।*