LIVE TVखेलमहेंद्रगढ़हरियाणा

2nd नॉर्थन स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एंड आईबीपी चैंपियनशिप 2023 बड़ी धूमधाम से हुई संपन्न

स्पेशल गेस्ट के तौर पर मौजूद रहे आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता रविंद्र सिंह मटरु....यादव धर्मशाला, नारनौल में पिछले तीन दिनों से चल रही थी

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा 

 

*नारनौल न्यूज़*

पिछले 3 दिनों से यादव धर्मशाला नारनौल में चली आ रही द्वितीय नाॅर्थन स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एंड आईबीपी चैंपियनशिप 2023 के, आज अंतिम दिन मेडल सेरेमनी के अवसर पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता व युथ आईकॉन जिला महेंद्रगढ़ के प्रसिद्ध समाजसेवी रविंद्र सिंह मटरु ने स्पेशल गेस्ट के तौर पर इस समारोह में युवाओं के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इस अवसर पर हरियाणा स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी व चीफ कोच ऑफ इंडिया स्ट्रेंथ लिफ्टिंग टीम संदीप कुमार ने वरिष्ठ नेता व युवाओं के रोल मॉडल रविंद्र सिंह मटरू का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

*इस मौके पर रविंद्र सिंह मटरु द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। देश की अलग-अलग दिशाओं से पहुंचे महिला-पुरुष खिलाड़ियों से परिचय कर रविंद्र सिंह मटरू ने कहांँ युवा ही देश का भविष्य हैं।युवाओं को अगर अच्छा मंच मिले तो उनके अंदर छुपी प्रतिभाओं को हम नेशनल व इंटरनेशनल लेवल तक पहुंचा सकते हैं।*

आज अलग-अलग प्रतिभाओं से बच्चे प्रतिभावान तो है, लेकिन उनको या तो अच्छा मंच नहीं मिल पाता या फिर उनको परिवार की तरफ से मोटिवेशन की कमी रह जाती है या फिर आर्थिक तौर पर अपनी प्रतिभा को युवा प्लेयर निखार नहीं पाते। सरकार की तरफ से युवाओं को अच्छा प्लेटफार्म मिलना चाहिए, लेकिन हाल के दिनों में देखा जा रहा है खिलाड़ियों के साथ भेदभाव पूर्ण नीति सरकार के द्वारा अपनाई जा रही है।

*उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के बल पर देश व विदेशों में अपना परचम लहराया है। परंतु दूसरी ओर आज जंतर मंतर पर बैठी हमारी पहलवान बेटियां न्याय की प्रतीक्षा में है। ये वही बेटियां हैं जिन्होंने देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर देश के तिरंगे झंडे को सम्मान दिलवाया। आज वही बेटियां सरकार के द्वारा निरंकुश रवैये का शिकार हो रही है।*

इस अवसर पर हरियाणा स्ट्रेंथ लिफ्टिंग एसोसिएशन के द्वारा

स्मृति चिन्ह देकर रविंद्र मटरु जी का सम्मान किया गया। इस मौके पर देश के विभिन्न कोनों से पहुंचे युवा खिलाड़ी व शहर के गणमान्य लोगों के साथ साथ युवा शक्ति ने मौजूद रह युवा खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button