
ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा अलवर राजस्थान
तिजारा में बाईपास स्थित यादव धर्मशाला में,आज सांसद पूनम महाजन ने संपर्क अभियान के अंतर्गत केंद्र सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धियों को कार्यकर्ताओं के बीच में लाते हुए आज विधानसभा के समस्त जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान वीरों की भूमि है, सालों साल राजस्थान में वीरो और वीरांगनाओं ने राजस्थान और देश का इतिहास बनाया है, राजस्थान की इस वीर भूमि के आप वीर पुत्र हो, आपको यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि आगामी विधानसभा चुनाव में आपको क्या तैयारी करनी है। साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम लेकर कहा कि उनका नाम स्वयं के लिए तो बढ़िया है, लेकिन पूरे राजस्थान के लोगों के लिए पूरा शोक भरा हुआ है। इस अवसर पर राम किशन मेघवाल मास्टर मामन सिंह यादव प्रधान जे पी यादव अनिल बंसल संदीप दायमा भोला राम यादव सलोना यादव कृष्ण यादव राकेश वर्मा निरंजन सेन बने सिंह दायमा दिनेश जोशी नरपाल यादव रामेश्वर सैनी एडवोकेट प्रवीण यादव एडवोकेट जैन वीरेंद्र सैनी एडवोकेट सहित क्षेत्र के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे