LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़स्वास्थ्य

ट्रैक्टर ट्राली पलटने से कई महिलाएं और पुरुष हुए घायल

नीमच जिले के मनासा तहसील के आई बड़ी खबर मनासा तहसील के चपराना गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली पलटने से कई महिलाएं और पुरुष हुए घायल

रिपोर्ट दशरथ माली चचोर

Big breaking

मध्यप्रदेश के नीमच जिले के मनासा तहसील के अंतर्गत आने वाला चपलाना गांव में एक ट्रैक्टर ट्राली यात्रियों से भरी हुई अनियंत्रित होकर पलटी खा गई जिसमें लगभग 30 से 35 लोग सवार थे इसमें ज्यादातर महिलाएं और पुरुष घायल होने की सूचना सामने आई है मनासा के समीपस्थ ग्राम चपलाना में मंदसौर जिले की तहसील मल्हारगढ़ तहसील सेसडी गांव से बंजारा समाज के पुरुष और महिलाएं ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर कुकड़ेश्वर के शादी के कपड़े खरीदने आ रहे थे कि चपलाना में आते ही ट्राली का सेंट्रल बोल्ड अचानक टूट जाने से ट्राली पलटी खा ट्राली में बैठी महिलाएं पुरुष बड़ी संख्या में घायल हो गए हैं जिन्हें एंबुलेंस की सहायता से मनासा शासकीय चिकित्सालय ले जाया गया है जिनमें ज्यादातर फैक्चर हैं पांच से छह महिला पुरुषों को नीमच जिला अस्पताल रेफर किया गया है वहीं गोपाल पिता मदन लाल बंजारा गांव सेसड़ी ने बताया कि मेरे लड़का लड़की की शादी थी जिसकी शादी के कपड़े खरीदने कुकड़ेश्वर आ रहे थे कि चपलाना के यहां ट्रैक्टर ट्राली पलटी खा गई जिसमें 20 से 25 लोग घायल हो गए हैं

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button