LIVE TVअपराधब्रेकिंग न्यूज़

पिता ने 2 बेटियों का गला काटा

सुबह ससुराल जाने वाली थी छोटी बेटी, हाथों में मेहंदी लगाकर सोई थी

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट

 

*नागौर:-*

 

नागौर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। पिता ने सो रहे अपने ही परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। कुल्हाड़ी के वार से 2 बेटियों को मौत के घाट उतार दिया। पत्नी और दोहिते को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया।

छोटी बेटी को मंगलवार को ससुराल भेजना था, रात में वह अपने हाथों में मेहंदी लगाकर सोई थी। मामला जिले के परबतसर थाना इलाके के दिलढाणी में सोमवार रात 2 बजे का है।

पुलिस ने बताया कि मनाराम (57) मानसिक रूप से बीमार है। छोटी बेटी रेखा (20) की बड़ू में शादी हुई है, उसे सुबह ससुराल के लिए निकलना था। इसलिए मनाराम की बड़ी बेटी मीरा (26) भी अपने 7 साल के बेटे प्रिंस के साथ पीहर आई हुई थी। छोटी बेटी के ससुराल भेजने को लेकर घर में तैयारियां चल रही थीं।

सोमवार रात को पूरा परिवार तैयारी कर सो गया था। रात करीब 2 बजे मनाराम उठा और घर में रखी कुल्हाड़ी से दोनों बेटियों, दोहिते और अपनी पत्नी केसर (50) पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। हमले में दोनों बेटियों रेखा और मीरा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि केसर और प्रिंस गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अजमेर रेफर किया गया है।

हमले के बाद घर से जैसे ही चीख-पुकार मची, आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे। घर में खून ही खून बिखरा था। सूचना पर पुलिस भी पहुंची, घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने आरोपी पिता को डिटेन कर किया है। पुलिस आरोपी से हत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

 

एक्सीडेंट में खो गया था मानसिक संतुलन

पुलिस ने बताया कि 10 साल पहले खान में काम करते हुए आरोपी मनाराम गिर गया था। इसके बाद से वह मानिसक रूप से बीमार चल रहा है। उसका स्वभाव भी अग्रेसिव था और गाली-गलौज करता था। आस-पड़ोस के लोगों ने बताया कि सोमवार शाम तक सब कुछ सही था। मां समेत दोनों बहनों ने घर के आंगन में बैठकर मेहंदी लगाई थी, लेकिन अचानक न जाने मनाराम को क्या हुआ और देर रात उसने सोते परिवार पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button