LIVE TVराज्यशिक्षा

विद्यालय में प्रवेश सप्ताह के तहत नए 16 बच्चों ने लिया दाखिला व पौधारोपण व तिलक लगाकर किया आगमन

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा

 

झाड़ली

आज दिनांक 3अपैल2023 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढाढोत में प्रवेश उत्सव सप्ताह मनाया गया। विद्यालय के प्राचार्य अजीत सिंह यादव की अध्यक्षता में नए विद्यार्थियों का विद्यालय प्रशासन व विद्यार्थियों ने विद्यालय में पौधारोपण करके व तिलक लगाकर विद्यालय में नए बच्चों का क्या स्वागत विद्यालय के जिला रेडक्रास सोसायटी उपमंडल काउंसलर एवं मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के सदस्य राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि स्कूल की कार्यकुशलता के आधार पर स्कूल के बच्चों ने खेलों एवं NMMS जैसी प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त की। इसी आधार पर स्कूल के प्राचार्य अजीत सिंह यादव ने आम गरीब व आर्थिक तौर से पिछड़े अभिभावकों से आग्रह किया है, कि आप सरकारी स्कूलों में सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के साथ-साथ योग्य अध्यापकों का लाभ उठाएं ।आप अपने सरकारी स्कूल का गहराई से विश्लेषण करके अपने बच्चों का सरकारी स्कूल में दाखिला करवाएं और अनावश्यक कर्ज में न दबे। हम आपके विश्वास को बनाए रखने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। मिशन महेंद्रगढ़ अपना जल टीम के सदस्य राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कल्याणकारी योजनाओं का अभिभावक लाभ उठाएं विद्यालय में दी जाने वाली निशुल्क सुविधा दोपहर का भोजन ,पोस्टिक दूध ,पाठ्य पुस्तक, खुले हवा धार कमरे ,साफ-सुथरे शौचालय, पीने के पानी की सुविधा समय-समय पर सरकार द्वारा दिया जाने वाला भत्ता दूर से आने वाले बच्चों के लिए फ्री साइकिल सुविधा उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया है कि आप अनुभवी शिक्षित अध्यापकों द्वारा दी जाने वाली सुविधा का लाभ उठाएं और अपने बच्चों का सरकारी स्कूल में प्रवेश दिलाएं हम आपसे विश्वास दिलाते हैं कि आपका बच्चा किसी भी क्षेत्र में कोई कमी नहीं रहेगी इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या सुषमा प्रवक्ता सतन सिंह प्रवक्ता धूप सिंह प्रवक्ता शालू शर्मा सुरेश कुमार सुनील कुमार विजेंद्र कुमार सत्यनारायण शर्मा देवेंद्र प्रसाद सत्य प्रकाश बाबू अशोक सैनीआदि

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button