LIVE TVब्रेकिंग न्यूज़
खड़े ट्रक पर दूसरे ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर एक ड्राइवर सुरक्षित एक हुआ रेफर

लोकेशन=देवेंद्रनगर
ब्यूरो चीफ=सुधीर अग्रवाल
*खड़े ट्रक पर दूसरे ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर एक ड्राइवर सुरक्षित एक हुआ रेफर*
देवेंद्रनगर ट्रक मालिक शशांक जैन की गाड़ी क्रमांक एमपी 16 h 2108 जोकि नेशनल 39 में रोड के बगल में घड़ी करके सो रहा था अचानक 12:15 बजे रात को ट्रक क्रमांक एमपी 16 एच 1874 ने खड़े ट्रक पर जोरदार टक्कर मार दी जिससे टक्कर मारने वाले ट्रक के ड्राइवर को बहुत गहरी चोटें आई जिसे आनन-फानन में पन्ना रेफर किया गया और जो ड्राइवर देवेंद्रनगर का था उसे सकुशल बाहर निकाला गया टक्कर मारने वाला ट्रक जतारा का बताया जा रहा है