
ब्यूरो चीफ डॉ राम दयाल भाटी बीकानेर
बीकानेर। शीतला गेट के बाहर डारान भवन में भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा और डारान यूथ क्लब द्वारा गुरुवार को रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।
अल्पसंख्यक मोर्चे के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सलीम अजमेरी ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि माहे रमजान के 8वें दिन गुरुवार की शाम को कुरान खुआनी व रोजा इफ्तारी का प्रोग्राम डारान यूथ क्लब द्वारा की ओर से किया गया।
इफ्तार पार्टी से पहले नमाज अदा की गई जिसमें रोजेदारों ने देश में खुशहाली और अमन की दुआ मांगी। इस इफ्तार पार्टी में विभिन्न समाज के रोजेदार शामिल हुए। जिसमें भारतीय जनता पार्टी शहर अध्यक्ष विजय आचार्य, भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट मुमताज अली भाटी, भाजपा पार्षद हसन अली टाक, रमजान अब्बासी, मोहम्मद हुसैन डार, इमरान समेजा, फारूख डार, फिरोज डार,साहिल सोढा, मेहबूब नूरानी, फिरोज अजमेरी,सोनू अजमेरी, शाहिद अफरीदी,वाजिद शेख,जहीर, असलम, फिरोज सहित आदि अनेक मोहल्लों के गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस अवसर वरिष्ठ पत्रकार के.कुमार आहूजा, सैय्यद अख्तर, मोहन कड़ेला, अजय कुमार कुमार त्यागी,एच .के. गिल, रामदयाल भाटी, विजय कपूर, उमेश भाटी,टीनू गिल सहित अनेक पत्रकारों का डारान यूथ समाज द्वारा शॉल, मोमेंटो ओढ़ाकर सम्मान किया गया। रोजा इफ्तार कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद हुसैन डार ने किया।