
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा
नारनौल 27 मार्च
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से मनाये जा रहे पोषण पखवाडा” दिवस पर गाँव सूरानी के आँगनवाड़ी केन्द्र में पोषण पखवाड़ा मनाया गया। उस पिलाने वाली माताएँ व अवसर पर सभी गर्भवति, 0-5 वर्ष के बच्चों ने भाग लिया सभी को पौष्टिक आहार खाने के बारे में बताया गया। सभी को बताया कि हमें अपने भोजन में हरी पतेदार सब्जियों, दूध, अकुरित अनाज व फलों को शामिल करना चाहिए। ताकि बच्चों को व माताओं को कुपोषण का शिकार होने से बचाया जा सके। सभी को “सही पोषण – देश रोशन” का संदेश देकर जागरूक किया। सभी को बताया कि पोषक तत्वों को भोजन में शामिल करके ही कुपोषण को दूर किया जा सकता है। सभी ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर आँगनवाड़ी वर्कर श्रीमति टिकवाला, सरोज देवी व हैलार सरलादेवी, उर्मिला देवी व गाँव की अन्य महिलाएँ मौजूद रही। सभी महिलाओं को बताया कि आप अपने बच्चों को मोटे अनाज जैसे चना, बाजरा, मक्का, मुंग, आदि को अंकुरित करके खिलाये ताकि बच्चों को कुपोषण से बचाया जा सके ।