ट्रकों की चोरी की हुई ईसीएम प्लेट कब्जे में रखने वाला आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा अलवर राजस्थान
भिवाड़ी. भिवाड़ी के चौपानकी थाना पुलिस ने ट्रकों की चोरी की हुई ईसीएम प्लेट कब्जे में रखने वाला आरोपी अजरू को गिरफ्तार किया गया। चौपानकी थानाधिकारी नन्दलाल ने बताया कि मुकेश कुमार एचसी मय हमराही जाप्ता के रात्रि गश्त कर रहा था तो दौराने मुखबीर से सूचना मिली की एक शक्स जिसका नाम असरू निवासी कारेण्डा जो बहादरी नाके पर ट्रकों से चोरी की हुई ईसीएम प्लेट बेचने की फिराक मे घूम रहा है जो अन्य लोगो से चोरी का माल खरीद कर बेचने का कार्य करता है। उक्त सूचना की तस्दीक व कार्यवाही हेतू बहादरी नाका पहुंचे तो एक शक्स मुखबीर के बताये हुलिये का बहादरी नाके के पास स्थित जीप की रोशनी में खोखो के पास हाथ में कुछ लिये हुये नजर आया। जो पुलिस जीप को देख कर खोखे की पीछे की तरफ जाने लगा। जिसे पकड कर नाम पता पूछा तो अपना नाम अजरू पुत्र हारून जाति मेव उम्र 28 साल निवासी कारेण्डा थाना चौपानकी जिला अलवर का होना बताया। जिसके दांये हाथ मे पकडी पॉलोथिन व बाये हाथ मे पकड़े एक मल्टीमिडिया फोन मिला। जिससे शक्स अजरु के कब्जे मे मिली ईसीएम प्लेट को चैक किया तो इस्तेमाली मिली जिस पर शक्स से बिल व अपने कब्जे में रखने के बारे में पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जिसे गहनता से पूछताछ करने पर बताया कि मैने ट्रकों से चोरी की हुई जिसे 8 हजार रूपये में खरीदी है। इस नई प्लेट की कीमत करीब 70-80 हजार रूपये में मिली है। मैं औद्योगिक क्षेत्र में खड़े ट्रकों से चोरी की हुई ईसीएम प्लेट खरीदता बेचता हूँ । जिस पर ईसीएम प्लेट व एक मोबाईलफोन को जब्त कर मुल्जिम के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस की गिरफ्त में मुल्जिम