आशियाना टाउन बीटा में आगुंतक के लिए स्वीकृत कार पार्किंग को बेचकर करोड़ो रुपए का घोटाला करना सामने आया
इस्तगासा से बिल्डर के खिलाफ धोखाधड़ी व अपराधिक साजिश करने का मामला दर्ज हुआ

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा अलवर राजस्थान
भिवाड़ी. भिवाड़ी के समीप थड़ा गांव में स्थित आशियाना टाउन बीटा में आगुंतक के लिए स्वीकृत कार पार्किंग को बेचकर करोड़ो रुपए का घोटाला करना सामने आया। आशियाना टाउन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ अनील कुमार सिह द्वारा मामले की जांच के लिए फूलबाग थाने में आशियाना टाउन बीटा थड़ा के डायरेक्टर (बिल्डर) अंकुर गुप्ता, विशाल गुप्ता, वरूण गुप्ता, डीजीएम विशणु चौहान के विरूद्ध इस्तगासा से धारा 420 (धोखाधड़ी), 427 ( प्रोपर्टी में नुकसान), 447 (डराना धमकाना), 506 (अपराधिक छवि) व 120 – बी (मिलकर साजिश करना) का मामला दर्ज हुआ। जिसकी शिकायत बीड़ा कार्यालय में की गई थी। तत्पश्चात बीड़ा द्वारा ग्राउंड जांच में पार्किंग के नाम पर बिल्डर आशियाना हाउसिंग लि. द्वारा की गई हेराफेरी की पुष्टि हुई। स्वीकृत प्लान के अनुसार आगंतुकों के लिए 370 (समकक्ष कार इकाई) का प्रावधान है। कुल 1111 स्कूटर पार्किंग एवं 560 साईकल पार्किंग का भी प्रावधान है। इसमें बहुत बड़े स्तर पर हेराफेरी हुई है। इसके अतिरिक्त आशियाना हाउसिंग लिमिटेड ने दो टॉवरों के बीच के सड़क पर भी पार्किंग बना कर बेच दिया है जिससे फ़्लैट मालिकों में भारी असंतोष है। आशियाना ने निवासियों के लिए बनाए गए एलपीजी बैंक को फ़्लैट मालिकों की अनुमति के बग़ैर, हटा कर, वहाँ भी स्वीकृत प्लान के विपरीत पार्किंग बना दिया है। जिसके अंतर्गत बिल्डरों द्वारा किए गए घोटाला सामने आया। जिसकी जांच मटीला एएसआई रूपेश यादव को सौंपी गई। जिस पर मटीला एएसआई रूपेश यादव से बात कि तो उन्होंने बताया कि आशियाना टाउन बीटा थड़ा सोसाइटी का नक्शा मौका बनाया गया। परिवादी के बयान दर्ज किए गए। आशियाना टाउन मैनटिनेंस सोसाइटी के अधिकारियों को जवाब पैश करने के लिए कहा गया।
पार्किंग नहीं होने पर रोड पर खडी गाडिय़ां