
संवाददाता जयबीर सिंह (कोटकासिम )
कोटकासिम पवित्र मनन दीप सत्संग द्वारा विशाल भंडारे का हुआ आयोजन, विश्व विख्यात जादूगर शिव कुमार एवं पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव रहे मुख्य अतिथि:- पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा भूतेश्वर मंदिर में नवरात्र के विशाल भंडारे का आयोजन किया गया! कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विश्व विख्यात जादूगर शिव कुमार एवं पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव रहे! गुरुदेव भास्कर भारद्वाज और सभी अतिथियों ने दरबार में दीप प्रज्वलन कर मंत्र उच्चरण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया! वही कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने की! गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने सभी अतिथियों का और मीडिया कर्मियों का माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह के साथ भगवा वस्त्र उढाकर सम्मान किया! कालू राजा एंड पार्टी द्वारा सुंदर भजन गाए गए! गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने सभी के कल्याण के लिए धर्म संदेश दिया! वहीं पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव ने गुरुदेव भास्कर भारद्वाज के सनातन धर्म के कार्यों की बहुत सराहना की और हमेशा साथ देने का वादा किया! वहीं विश्व विख्यात जादूगर शिवकुमार ने गुरुदेव भास्कर के प्रवचन सत्संग सेवा के कार्यों की बहुत सराहना की और कहा हमें जीवन में नैतिक शिक्षा उतारने की परम आवश्यकता है! कार्यक्रम अध्यक्ष पंडित वेद प्रकाश शर्मा ने सभी से समाज सेवा करने का आह्वान किया! सुबह से शाम तक भंडारे में भक्तों की भारी भीड़ ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया!इस दौरान पवित्र मनन दीप के संस्थापक एवं विख्यात ज्योतिषी राष्ट्रवादी संत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज, मुख्य अतिथि विश्व विख्यात जादूगर शिव कुमार, मुख्य अतिथि पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव, कार्यक्रम अध्यक्ष पंडित वेद प्रकाश शर्मा, विशिष्ट अतिथि कपूरचंद वशिष्ठ राजस्थान ब्राह्मण महासभा ब्लॉक अध्यक्ष, विश्व हिंदू परिषद जिला धर्म प्रसार शहर प्रमुख तरुण अग्रवाल, सत्संग सचिव संस्कार उर्फ गोली प्रजापत, मीडिया प्रभारी पवन योगी, भजन गायक कालू राजा, वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश सैनी,भागीरथ भारद्वाज,पंकज पवार, मनोज जांगिड़, मोहन योगी, एमपीएस मुन्ना यादव, एमपीएस प्रवीण यादव, राजेंद्र उर्फ नागा, फूल सिंह चौधरी,दुर्गेश उर्फ चिंटू, विश्व हिंदू परिषद जिला सह मंत्री मुकेश सैनी, विक्रम यादव, प्रेम गुप्ता, हीरालाल लखेरा, ग्यारसी राम सैनी, पंडित राम अवतार शर्मा, परमेश्वर दयाल वर्मा, वही श्याम दीवाने एंड ग्रुप द्वारा भंडारे में सेवा व्यवस्था मैं योगदान दिया गया! भक्तों ने देवी मां के दरबार में हाजिरी लगाकर प्रसाद ग्रहण कर आशीर्वाद लिया! भंडारे में सुबह से शाम तक बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद रही!