भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र मे प्लास्टिक रबड़ से संबंधित काम करने वाली कंपनी में कंपनी में लगी आग

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा अलवर राजस्थान
भिवाड़ी रीको औद्योगिक क्षेत्र के फेज वन में संचालित साईं पॉली सॉल्यूशन कंपनी जिसमें जूते चप्पल के सोल बनाने वाली कंपनी में रविवार शाम 5 बजे अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते आप पूरी कंपनी परिषर में फैल गई, आग के कारण कंपनी में रखा लाखों रुपए का रबड़ और प्लास्टिक का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही रीको फायर स्टेशन की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन रीको की दो फायर गाड़ियां आग पर काबू पाने मे असफल रही।
आग ने इतना भयंकर रूप ले लिया था कि आग की गर्मी कंपनी के पास भी जाना मुश्किल हो रहा था। मौके पर आसपास लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, तो वहीं रीको की दो गाड़ियों से जब आग पर काबू नहीं पाया गया। जिस पर भिवाड़ी नगर परिषद और रीको की और गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया है, लेकिन आग अभी काबू में नहीं आ रही है और आग धीरे-धीरे विकराल रूप लेती जा रही है।
आग के कारण कंपनी की दीवारों मे भी दरार आ गई है और बीच-बीच में कंपनी के अंदर से रह-रहकर धमाकों की आवाज आ रही है। अभी किसी के हताहत होने की खबर नही है। जानकारी के अनुसार कंपनी में प्लास्टिक व रबड़ के जूते चप्पलों के सोल बनाने का काम किया जाता है।
फिलहाल, आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। सूचना लगते ही मौके पर भिवाड़ी थाना अधिकारी संजय शर्मा मौके पर पहुंच चुके हैं और आसपास लगी भीड़ को दूर हटाने का प्रयास किया जा रहा है।