LIVE TVधर्मराज्य

आगामी दिवस 26 मार्च 2023 वार रविवार प्रातः 11:15 बजे कनीना प्रखंड स्थित ग्राम भोजावास श्री श्री 108 श्री बाबा हेमादास गौशाला में गौरक्षा हिंदू महापंचायत तथा भंडारे का आयोजन

 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट

 

आगामी दिवस 26 मार्च 2023 वार रविवार प्रातः 11:15 बजे कनीना प्रखंड स्थित ग्राम भोजावास श्री श्री 108 श्री बाबा हेमादास गौशाला में गौरक्षा हिंदू महापंचायत तथा भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। गोरक्षा हिंदू महा पंचायत का मुख्य उद्देश्य गौ हत्या, गौ तस्करी तथा गौ रक्षकों पर हो रहे झूठे मुकदमे एवं अत्याचारों पर संपूर्णता रोक लगाना है।महापंचायत के मुख्य अतिथि गौ रक्षा दल हरियाणा अध्यक्ष आचार्य योगेंद्र आर्य जी तथा उपाध्यक्ष आचार्य आजाद आर्य जी रहेंगे। विभिन्न संगठन गौ रक्षा दल हरियाणा, गौ रक्षा दल हिंदू वाहिनी रेवाड़ी, श्री राधा कृष्ण मित्र मंडली कमेटी कनीना, गौ रक्षा बजरंग दल अटेली गढ़ी महासर, हिंदू संगठन वीरभूमि खेड़ी तलवाना, बजरंग दल कनीना दोंगडा, हिंदू वाहिनी मंच भारत महेंद्रगढ़ तथा अन्य संगठनों द्वारा भगवा यात्रा के माध्यम से गौ रक्षा हिंदू महापंचायत में सम्मिलित होना लक्ष्य रखा गया है। प्रबंधन कमेटी के सदस्य एवं निवेदक पवन प्रधान गोशाला, पूर्वसरपंच पवन तवर, सचिन पंडित जी,कैलाश पंडित जी, भाई श्रद्धानंद गोमला, सुरेश कुमार मानपुरा, हनुमान रोहिल्ला ,उमेद, रजनीश वाल्मीकि तथा समस्त ग्रामवासी भोजावास एवं समस्त हिंदू संगठन गोरक्षा हिंदू महापंचायत को सफल बनाने के लिए निरंतर कार्यरत हैं। अतः आप सभी विनम्र निवेदन है कि गौ हित के लिए गोरक्षा हिंदू महा पंचायत में अवश्य पहुंचे।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button