LIVE TVराजनीतिराज्य

ग्राम सभा की बैठक में गांव के विकास कार्यों के प्रस्ताव पास

 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार महेंद्रगढ़ हरियाणा 

*मंडी अटेली*

गाँव गुजरवास मे आगामी वर्ष 23,24 के लिए विकास कार्य योजना तैयार करने हेतु बुधवार को सरपंच वर्षारानी की अध्यक्षता में ग्राम सभा की आम बैठक का आयोजन किया गया जिसमे ग्राम विकास मुद्दों पर विचार.विमर्श कर एक वर्षीय कार्य योजना तैयार की गई । ग्राम पंचायत की आम बैठक में पानी के उचित प्रबंधन हेतु जल प्रबंधन एवं सीवरेज समिति का भी गठन किया गया । ग्राम सभा को संबोधित करते हुए सरपंच वर्षारानी ने कहा कि गाँव राष्ट्र निर्माण की महत्वपूर्ण कड़ी है तथा राष्ट्र के समुचित विकास के लिए गांवों का विकास जरूरी है । इसलिए हमें मिलजुल कर ग्राम विकास कार्यों में सहयोग करना चाहिए । ग्राम सभा बैठक में गाँव के गंदे पानी की समुचित निकासीए कूड़े.कर्कट का निपटान तथा गांव की टूटी.फूटी सड़कों के पुनर्निर्माण तथा स्ट्रीट लाइट के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई । इसके अतिरिक्त युवाओं के लिए खेल स्टेडियम तथा ई लाइब्रेरी के निर्माण करवाने तथा बच्चों के सांस्कृतिक विकास हेतु विशेष अवसरों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने पर विशेष बल दिया गया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत सदस्य अंकुर शर्माए मोनू कुमार, मलखान सिंह, पूजा चौहान, रेखा गोठवाल बीर सिंह नम्बरदार प्राचार्य अरविंद यादव, मुख्याध्यापक भूप सिंह ,रोहताश शास्त्री, मेजर भवानी सिंह,राजेन्द्र , रणजीत सिंह तंवर, राजपाल सिंह, ओपी चौहान डॉ छत्रपाल वर्मा पूर्व सरपंच ताराचंद, राजेन्द्र सिंह चौहान महेंद्र सिंह, रामचन्द्र गोठवाल, मुकेश कोच, प्यारे लाल प्रजापति, रघुबीर सिंह ,मदन सिंह चौहान ऑफिसर रामनिवास गोठवाल, प्रदीप रोहिला, महेंद्र शर्मा, पंच सोनू कुमार, विद्यानन्द यादव, सीनू चौहान, ग्राम सचिव शेर सिंहए महाबीर बहादुर सिंह, सरोजबाला, आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कृपा यादव पंप ऑपरेटर व सफाईकर्मी सहित गाँव के अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद रहे ।

https://amzn.to/3z0xe9A

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button