
संवाददाता जयबीर सिंह की रिपोर्ट
भजन, पूजन,व्याख्यान के साथ पवित्र मनन दीप ने मनाया हिंदू नववर्ष, इस दिन हमें कुछ विशेष करने का संकल्प लेना चाहिए- गुरुदेव भास्कर भारद्वाज:- पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा भूतेश्वर मंदिर में भजन पूजन व्याख्यान आयोजित कर हिंदू नव वर्ष धूमधाम से मनाया! इस दौरान राष्ट्रवादी संत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने वैदिक मंत्रों से आदिशक्ति मां का पूजन कराया और सभी के मंगल की कामना की! वही संस्कार उर्फ गोली प्रजापत एंड ग्रुप द्वारा सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई! इस अवसर पर गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा यह हमारा असली नया साल है इस दिन हमें 1 साल की योजना बनानी चाहिए और कुछ विशेष करने का संकल्प लेना चाहिए! भक्तों ने एक दूसरे को केसर का तिलक लगाकर और मिठाई बांटकर बधाई दी! इस दौरान सत्संग परिवार के सेवादार मौजूद रहे!