
*ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट*
भिवाड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर एडीएम कार्यालय के सामने भिवाड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन तिजारा को जिला नही बनाने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तिजारा विधायक संदीप यादव के खिलाफ एडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन एवं पुतला दहन एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन
जैसा कि हम सभी जानते कि भिवाड़ी को जिला बनाने की मांग बहुत पुरानी है भिवाड़ी एक औद्योगिक क्षेत्र है जिसमें पांच लाख के करीब लोग रहते हैं जो सबसे ज्यादा रेवेन्यू देता है जिसमें पूरे देश के लोग रहते हैं यहां पर प्रशासनिक दृष्टि से एसपी कार्यालय है आरटीओ ऑफिस है बी ड़ा कार्यालय है जिसमें आईएस बैठते हैं यहां पर एडीएम कार्यालय हैं सिर्फ एक कलेक्टर और बैठना था जिला बन जाता लेकिन कांग्रेस सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और तिजारा विधायक संदीप यादव भिवाड़ी तिजारा को जिला नहीं बनाना चाहते पूरे सवा 4 साल मलाई मारने के बाद में लुटिया डुबोकर कर झूठा ढोंग कर विधानसभा के बाहर धरने पर बैठे हैं शर्म आनी चाहिए ऐसे नालायक विधायक को जिसने भिवाड़ी तिजारा के साथ बहुत बड़ा धोखा किया भिवाड़ी तिजारा की जनता में इस विधायक खिलाफ बहुत गुस्सा है लोगों में इनको आने वाले विधानसभा चुनाव में जनता जरूर सबक सिखाएगी
कांग्रेस सरकार मुर्दाबाद अशोक गहलोत मुर्दाबाद
तिजारा विधायक मुर्दाबादभाजपा नेता जिला महामंत्री संदीप दायमा जी के नेतृत्व में
उपस्थित रहे
मण्डल अध्य्क्ष पवन सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र खटाना,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण यादव प्रदेश उपाध्यक्ष अयूब खान, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चित्रा शर्मा, मंडल अध्यक्ष बने सिंह गुर्जर, व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र मंगला, सुनील तायल, आनंद अग्रवाल, राकेश तायल, बलवीर बाबूजी, होराम तवर, महामंत्री कंचन तिवारी, भीम भीदूरी, मिथुन सिंह, उपाध्यक्ष इंदर पंच, निर्मला यादव, देवेंद्र सिंह, मंत्री लक्ष्मी शर्मा , शीला चौहान, रजनी सिंह, बलवीर बिधूड़ी ,रूपचंद तोनगर,संदीप चौहान,दीपक यादव, सतवीर यादव, वेद यादव, पार्षद सूबे सिंह भीदूरी, जगदीश सिंह,मोहन लाल, वीरपाल चंदेला, देवेंदर यादव, ऋषि बिधूड़ी, लालाराम, महेंद्र दायमा, राजेश जाटव, रामचंद्र यादव,अजीत खटाना,मुकेश शुक्ला, उदय नारायण तिवारी, बिरजू तंवर, करण दायमा, विरेंद्र तवर, गफूर लंबरदार, रमेश शर्मा, प्रताप दायमा, बिल्लू राठी, सुरेंद्र कराना, दयानंद कराना, संतराम दायमा, असरूद्दीन खान, सतनाम, चुन्नी राम,सरजीत दायमा धीरज शर्मा आदि काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे