
पत्रकार जयबीर सिंह कोटकासिम, अलवर, राजस्थान 8107577308
कोटकासिम पवित्र मनन दीप सत्संग द्वारा 26 मार्च को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें मुख्य अतिथि विश्व विख्यात इंटरनेशनल जादूगर शिव कुमार एवं पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव होंगे।पवित्र मनन दीप सत्संग सेवा संस्थान कोटकासिम द्वारा बैठक का आयोजन किया गया! इस दौरान राष्ट्रवादी संत गुरुदेव भास्कर भारद्वाज ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र में 26 मार्च को प्रातः 10:00 बजे से विशाल भंडारे, सत्संग का आयोजन भूतेश्वर मंदिर में किया जाएगा! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्व विख्यात जादूगर शिव कुमार एवं पूर्व विधायक रामहेत सिंह यादव होंगे! वही गुरुदेव भास्कर भारद्वाज धर्म संदेश देंगे! भक्तों ने बैठक में गुरुदेव के लिए स्वागत गान गाया!सत्संग के सेवादार कालूराजा एंड पार्टी द्वारा सुंदर भजनों का गुणगान किया जाएगा! संस्कार उर्फ गोली प्रजापत और पवन योगी द्वारा देवी मां का सुंदर दरबार सजाया जाएगा! जिसमें पत्रकारों को भी सम्मानित किया जायेगा कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सरपंच पंडित वेद प्रकाश करेंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में राजस्थान ब्राह्मण महासभा ब्लॉक अध्यक्ष कपूरचंद वशिष्ठ, विश्व हिंदू परिषद प्रखंड धर्म प्रसार प्रमुख टपूकड़ा तरुण अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनिवास यादव, भाजपा मंडल महामंत्री यशपाल उर्फ सोलू शर्मा होंगे सभी भक्त देवी माता के चरणों में हाजिरी लगाकर सत्संग का लाभ उठाएं और भंडारे का प्रसाद ग्रहण करें!