
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
नारनौल 19 जनवरी 2023 रविवार को टाइगर क्लब द्वारा किया गया सहयोगी मिलन समारोह जिसमें नए सदस्य जोड़े गए व सहयोगी संस्थाओं व संगीत जगत के प्रसिद्ध कलाकारों को भी क्लब द्वारा सम्मानित किया गया *इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य संरक्षक श्री राकेश यादव ने की प्रधान डॉ शिवकुमार ने क्लब में जुड़े नए सदस्यों का हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया* क्लब से माखनचोर सेवा समिति व गुदड़ी हनुमान मंदिर समिति, विजय रहीश, शुभम सोनी, हरीश गुप्ता, यशपाल, हनी अग्रवाल ,किशन बहल ,अमित गुप्ता , विनय सोनी को जुड़ने पर हार्दिक स्वागत अभिनंदन किया