कोटकासिम ग्राम पंचायत पुर एवं ग्राम पंचायत घीकाका में जिला कलेक्टर अलवर के द्वारा जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया

संवाददाता – जयबीर सिंह, कोटकासिम, अलवर, राजस्थान 8107577308
जिसमें जिला कलेक्टर के द्वारा मौके पर ही प्राप्त समस्याओं का निस्तारण कर किया लोगों को लाभान्वित जनसंवाद कार्यक्रम में समस्त ब्लॉक लेवल अधिकारी गण उपस्थित रहे एवं अपने अपने विभाग की प्रोग्रेस रिपोर्ट के साथ अपने-अपने प्रोग्रेस रिपोर्ट जिला कलेक्टर के सामने प्रस्तुत की और अलवर जिला कलेक्टर डॉ. जीतेन्द्र कुमार सोनी ने कोटकासिम पंचायत समिति के ग्राम पुर के लोगों की तुरंत जनसुनवाई कर लाभान्वित किया और प्राप्त समस्याओं का निवारण किया।
https://www.amazon.in/deal/7aa9a9b3?showVariations=true&_encoding=UTF8&linkCode=r02&tag=bt2406-21&linkId=b2a1f9b2516b52828c4c8e8593fa0862&ref_=ihub_rc_td_c_deals-promotions_7aa9a9b3
आज जिला कलेक्टर (डॉक्टर)जितेंद्र कुमार सोनी ने कोटकासिम पंचायत समिति के ग्राम पुर में क्षेत्र के लोगो की जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया ।इस जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्रामपंचायत तिगवा के सरपंच संदीप शेर सिंह तंवर भी मोजूद रहे और क्षेत्र की समस्याओं के बारे में जिला कलेक्टर को अवगत कराया।