LIVE TVदेशराजनीतिराज्य

आजमगढ में बसपा के संस्थापक कांशीराम की 89वीं जयंती का विचार गोष्ठी के रूप में हुआ आयोजन

 

 

*ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की खास खबर*

 

बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशी राम की 89वीं जयंती आज आजमगढ़ जिले में नेहरू हाूल के सभागार में विचार गोष्ठी के रूप में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में एमएलसी अयोध्या आजमगढ़ मंडल के पूर्व प्रभारी डॉ विजय प्रताप सेक्टर प्रभारी हरिशचंद गौतम, पूर्व सांसद डॉ. बलिराम, पूर्व विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली मौजूद रहे कार्यक्रम में बसपा संस्थापक कांशीराम के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया

कार्यक्रम में पूर्व सांसद डॉ बलिराम ने कहा कि बसपा का कार्यकर्ता गांव-गांव जा रहा है, आज देश और प्रदेश में बहरूपिया की सरकार चल रही है जो जनता को गुमराह करके झूठा नारा देकर राज कर रही है, इससे जनता को सजग और चौकन्ना रहना होगा आज हम एक मसीहा की जयंती मना रहे हैं, जिन्होंने हमें मान सम्मान और स्वाभिमान के साथ जीना सिखाया हमें अपनी ताकत को पहचान कर देश का हुक्मरान बनना होगा तभी देश में खुशहाली आएगी वहीं कार्यक्रम में रहे पूर्व विधायक शाह आलम गुड्डू जमाली ने बताया कि आज रिकॉर्ड तोड़ भीड़ देखकर लगता है कि सर्व समाज के लोग जाग चुके हैं अपने मिशन के प्रति लोगों को विश्वास और देश में भाईचारा पैदा हो चुका ह लोग अपनी पहचान बनाने में लगे हुए हैं, सामाजिक अन्याय के खिलाफ लोग लड़ने को तैयार हैं बगैर सत्ता पर कब्जा जमाए इंसाफ नहीं मिल सकता भाजपा पूरे देश में नफरत फैला रही है, सपा ने तो पूरे परिवार को ठगने का काम किया है बहन जी के नेतृत्व में चार बार बसपा सरकार बनी जिसमें पूरे प्रदेश में अमन चैनऔर न्याय था, सबको हक अधिकार मिला, उन्होने कहा कि बसपा आज भी मजबूत है और कल भी रहेगी

 

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button