
*ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की खास खबर*
लखनऊ – मान्यवर कांशीराम स्मारक स्थल पार्क पुरानी जेल रोड़ लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में बामसेफ, डी-एस फोर, एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब जी का 89 वां जन्म दिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री बहन कुमारी मायावती जी ने सबसे पहले मान्यवर कांशीराम साहब के चित्र के सामने कैंडल जलाकर उन पर माल्यार्पण किया और सभी पार्टी के पदाधिकारियों को बधाई ।इसी क्रम में कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय भीमराव अम्बेडकर साहब MLC विधानपरिषद सदस्य बसपा लखनऊ ने सभी को मान्यवर कांशीराम साहब जी के जन्मदिवस की ढेर सारी बधाइयां दी और उपस्थित सभी पदाधिकारियों को केक भी वितरण करने के बाद पार्टी के नारे लगाए। और उपस्थित प्रदेश के सभी पदाधिकारियों को 2024 के लोकसभा चुनाव में बहन कुमारी मायावती जी को देश का प्रधानमंत्री बनाने की बात कही। जिस मौके पर लखनऊ मंडल से मांo अशोक सिद्धार्थ पूर्व राज्य सभा सांसद गंगा राम गौतम मंडल जोन ईन्चार्ज लखनऊ बी- डी सुमन मंडल जोन ईन्चार्ज लखनऊ व उपस्थित मंडल जोन ईन्चाजो में डाक्टर सुशील कुमार मुन्ना, व,राकेश गौतम, हरीश शैलानी,बी-डी सुमन, विजय अम्बेडकर, राकेश फौजी,राजेन्द्र कुमार गौतम व बालकुमार गौतम जिला अध्यक्ष रायबरेली जे आर वाडले, तथा सरेनी विधानसभा अध्यक्ष रामकिशोर पासी जिला सचिव अवधेश गौतम व सेक्टर अध्यक्ष शिव कुमार गौतम हसनापुर व रामदयाल गौतम बूथ लेवल पदाधिकारियों समेत लाखों की संख्या में आकर मान्यवर साहब कांशीराम साहब जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। जिसमें लक्ष्य कमान्डर संगठन की महिलाओं समेत उत्तर प्रदेश से कोने कोने से आए पुरुष महिला तथा नव जवान युवाओं का आने जाने का तांता लगा रहा।