
ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
तिजारा विधायक एवं राजस्थान सब रीजनल इन्फ्राट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड के अध्यक्ष संदीप यादव ने क्षेत्र के ग्राम सलारपुर व शाहपुर में विभिन्न मदों से कराए गए विकास कार्यों का फीता काटकर लोकार्पण किया, विधायक ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में भाग लिया। ग्राम सलारपुर में सड़क निर्माण, बंद पाइप लाइन, सार्वजनिक शौचालय निर्माण, पीएचसी खुलवाने पर ग्रामीणों के द्वारा विधायक संदीप यादव का ग्राम की चौपाल पर फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। विधायक ने ग्राम सलारपुर व शाहपुर में सार्वजनिक शौचालय निर्माण, इंटरलॉकिंग टाइल खरंजा टाइल्स, बंद पाइप लाइन के कार्यों का उद्घाटन किया। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि राजेश यादव ने की। कार्यक्रम में विकास अधिकारी इंद्राज मीणा, जिला पार्षद प्रतिनिधि देशराज यादव, सरपंच रोकी, पूर्व सरपंच मंगतुराम, श्री राम पंच, संदीप चौहान वकील, कैप्टन बलवंत, अमरवीर बोहरा, विनोद मास्टर, सुरेंद्र पार्षद सहित ग्रामवासी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।