
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
आज रविवार को शांतिकुंज अनाथ बेसहारा आश्रम मोड़ी में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर कैंप का आयोजन, जिला प्रशासन, रेड क्रॉस सोसाइटी व स्वास्थ्य विभाग महेंद्रगढ़ की तरफ से आयोजित किया गया। जिसमें सौ से ज्यादा मरीजों को देखा गया।
पूरे जिला महेंद्रगढ़ में साल भर चलने वाले इन निशुल्क कैंप का आयोजन का शुभारंभ शांतिकुंज अनाथालय गांव मोड़ी से जिला उपायुक्त डॉ जे के अभीर ने किया। जिला उपायुक्त ने बताया कि नागरिक अस्पताल, जिला प्रशासन व जयपुर हार्ट एंड जरनल हॉस्पिटल के एक सांझा प्रयास से ये शिविर रहेंगे जिनमे हार्ट की जांच, बीपी, आंखों की जांच, ईसीजी, एचआईवी एवम् अन्य बीमारियों का निशुल्क जानकारी दी जाएगी। संस्था की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहने और पानी, बिजली व जरूरी काम करवाने के लिए आश्वस्त किया। उपायुक्त ने जिले भर में चलाई हुई पानी बचाने की मुहिम के लिए सबको उत्साहित किया और पानी बचाने के लिए उचित मार्गदर्शन दिया। जल संरक्षण और भूमिगत जलस्तर बढ़ाने के लिए पानी का सही सदुपयोग कैसे किया जाए यह जानकारी दी।
समाज को बताया कि ऐसे मंदबुद्धि, बेसहारों की सेवा करना कोई आम बात नही है, ये एक बहुत बड़ा सेवा का कार्य है जो हर किसी से नही होता। संस्था संचालक का हौंसला बढ़ाते हुए उनको शुभकामनाएं दी। इस मौके पर जयपुर हार्ट एंड जरनल हॉस्पिटल के डॉ एसएस यादव, नवजीत कौर तसीलदार, उमेद जाखड़ गिरदावर, सुरेश प्रधान सुन्द्रह, ओमप्रकाश सरपंच, शिव मितल, नवरतन, संदीप समाजसेवी, अमित समाजसेवी बसई, देशराज पंच एवम समाज और गांव का सरपंच प्रतिनिधि व् अन्य गणमान्य समाज के लोग मौजूद थे।