LIVE TVदेशराजनीतिराज्यस्वास्थ्य

सीएचसी तिजारा में हुई एमआरएस की मीटिंग

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिजारा में एमआरएस की मीटिंग का आयोजन किया गया। विधायक संदीप यादव ने मीटिंग में कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जानी। एमआरएस की मीटिंग में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तिजारा में सोनोग्राफी मशीन भामाशाह या अन्य किसी मद से खरीदने, आंखों की जांच हेतु मशीन के उपकरण खरीदने एवं आईसीयू वार्ड चालू करने पर सहमति बनी। मीटिंग में लोगों की के द्वारा विधायक को शिकायत की गई कि कुछ डॉक्टर समय पर हॉस्पिटल नहीं बैठते हैं जिससे मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिस पर विधायक ने तुरंत प्रभाव से संज्ञान लेते हुए मौके पर उपस्थित तहसीलदार बसंत कुमार परसोया को स्पष्ट निर्देश दिए कि हॉस्पिटल में चिकित्सा व्यवस्थाओं का प्रत्येक सप्ताह में औचक निरीक्षण कर प्रगति रिपोर्ट एवं कार्यों की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भिजवाई जावे, जिससे दोषी कार्मिकों पर नियमानुसार कार्यवाही की जा सके। विधायक संदीप यादव ने मीटिंग में चिकित्सा अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि मौसमी व अन्य बीमारियों से निपटने के लिए आप सभी को तत्परता से तैयार रहना चाहिए। मीटिंग में खंड मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज यादव, डॉ हिम्मत यादव, एमआरएस कमेटी सदस्य सुरेंद्र जोशी, विनोद यादव, सरपंच रामनिवास यादव, फतेह मोहम्मद, कृषि उपज मंडी वाइस चेयरमैन जे पी यादव, दीपक वकील, योगेश सैनी चिकित्सा कर्मी उपस्थित रहे।

Viyasmani Tripathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button