
संवाददाता – जयबीर सिंह कोटकासिम, अलवर राजस्थान
8107577308
अलवर में आज होली मिलन समारोह में बलबीर सिंह छिल्लर जिला प्रमुख और कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली के निवास पर जाकर होली खेली गजेंद्र सिंह तंवर ने मिडिया टीम को बताया कि बलवीर छिल्लर जिला प्रमुख के निवास पर जाकर रंगो भरी होली खेली गई और होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी
टीकाराम जूली जी कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार और योगेश मिश्रा जी जिला अध्यक्ष के साथ होली खेलते हुए काफ़ी बड़ी हस्तियां मौजूद रहे। होली मिलन समारोह में सम्मिलित हुये अतिथि गण श्रीमति जीत कौर सांगवान, घनश्याम जी ,सुभाष जी,श्री दशरथ सिंह शेखावत, सरूप विलास होटल,श्री निलेश खंडेलवाल के साथ होली खेली गई और सुंदर-सुंदर होली के भजनों के साथ एक दूसरे को शुभकामनाएं दी।