LIVE TVदेशराज्यशिक्षा

अटेली ब्लाक के नूतन ज्योति हाई स्कूल रात्ता कलां में तिलक होली मनाई 

 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट

अटेली मण्डी 07/03/2023

 

आज नूतन ज्योति हाई स्कूल राता कलां में अध्यापकों और बच्चों ने तिलक होली मनाकर अपनी खुशियाँ बांटी । स्कूल के प्रबंधक संजय कौशिक ने बच्चों को होलिका दहन के कहानी सुनाई और बच्चों को बताया कि होली पर एक दूसरे को लगाने और घातक रंगों से बचने की सलाह दी।

इस अवसर पर अंजलि कौशिक प्रिन्सिपल की ओर से गणित की अध्यापिका रीना ने संदेश पत्र के माध्यम से बच्चों को होली की शुभकामनाएं दीं। स्कूल के अँग्रेजी अध्यापक सतीश कुमार ने बच्चों को लड्डू खिला बच्चों को तिलक होली खेलने को संबोधित किया और कार्यक्रम के अंत मे बच्चों ने उपस्थित अध्यापकों को चरण वंदन कर आशीर्वाद लिया।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button