
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
अटेली मण्डी 07/03/2023
आज नूतन ज्योति हाई स्कूल राता कलां में अध्यापकों और बच्चों ने तिलक होली मनाकर अपनी खुशियाँ बांटी । स्कूल के प्रबंधक संजय कौशिक ने बच्चों को होलिका दहन के कहानी सुनाई और बच्चों को बताया कि होली पर एक दूसरे को लगाने और घातक रंगों से बचने की सलाह दी।
इस अवसर पर अंजलि कौशिक प्रिन्सिपल की ओर से गणित की अध्यापिका रीना ने संदेश पत्र के माध्यम से बच्चों को होली की शुभकामनाएं दीं। स्कूल के अँग्रेजी अध्यापक सतीश कुमार ने बच्चों को लड्डू खिला बच्चों को तिलक होली खेलने को संबोधित किया और कार्यक्रम के अंत मे बच्चों ने उपस्थित अध्यापकों को चरण वंदन कर आशीर्वाद लिया।