LIVE TVदेशधर्मराज्य

भिवाड़ी में यार अनमुल्ले फाउंडेशन ने एक निजी होटल में अपना दूसरा होली मिलन समारोह मनाया

संवाददाता अरुण कुमार शर्मा की रिपोर्ट

 

भिवाड़ी में शनिवार की शाम यार अनमुल्ले फाउंडेशन ने एक निजी होटल में अपना दूसरा होली मिलन समारोह मनाया, होली मिलन समारोह में सभी मेंबर्स और उनके परिवार को लोगो ने जमकर फूलों की होली खेली, कार्यक्रम की शुरुवात सरस्वती माता की प्रतिमा पर ज्योत प्रज्वलित कर की गई। वही श्री बालाजी म्यूजिकल ग्रुप के द्वारा भजनों की सुंदर प्रस्तुति दी गई तो दूसरी तरफ कृष्णा आर्ट ग्रुप के द्वारा राधा कृष्ण की झाकियों ने पूरे प्रांगण को ब्रज में तब्दील कर दिया। पूर्ण रूप से पारावरिक इस कार्यक्रम में बच्चो का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखा गया जिसमे बच्चो के साथ बड़े भी राधा कृष्ण के भजनों पर जमकर थिरके। इसी दौरान वर्ष 2023 से 2024 की आगामी पीएसटी की भी घोषणा की गई, जिसमे चंद्रभान को अध्यक्ष नियुक्त किया गया तो सचिव के लिए मीनू यादव और कोषाध्यक्ष के लिए विनोद कपूर को आगामी जिम्मेदारी दी गई। फाउंडेशन प्रधान कुलदीप मावर ने बताया की यार अनमुल्ले फाउंडेशन भिवाड़ी में लगातार सामाजिक कार्य में जुटी हुई है, इस वर्ष टीम ने अपने परिवार के साथ होली मिलन का कार्यक्रम तय किया और सभी इस आयोजन से काफी खुश है। होली मिलन समारोह में प्रधान कुलदीप मावर बीओडी पोरस सिंह चंद्रभान नवीन गुलाटी विनोद कपूर विनीत सिसोदिया सुशील दीपक गोयल दीपक अग्रवाल मीनू यादव पिंकी सिंह पूजा जांगिड़ सीमा जालान इंदु जांगिड़ विक्रम कौशिक अरुण शर्मा दीपक अरणेजा महावीर संजय पारीक करमजीत दिनेश दीपक सोनी विनय पांडेय सहित काफी तादाद में फाउंडेशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button