LIVE TVदेशराजनीतिराज्य

युवा आक्रोश महा प्रदर्शन विधानसभा घेराव 4 मार्च की तैयारी को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा बीकानेर देहात की कार्यालय में बैठक रखी गयी

 

ब्यूरो चीफ डॉ राम दयाल भाटी की रिपोर्ट

युवा आक्रोश महा प्रदर्शन विधानसभा घेराव 4 मार्च की तैयारी को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा बीकानेर देहात की कार्यालय में बैठक रखी गयी

बैठक की शुरुआत भारत माता पंडित दीनदयाल जी उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक की विधिवत शुरुआत की

जिलाध्यक्ष जालमसिंह भाटी ने कहा कि राजस्थान सरकार की नकारा सोच और बढ़ते अपराधों को बढ़ते अपराधों को के विरोध में युवाओं का जो आक्रोश है इस गूंगी बेहरी सरकार के खिलाफ आगामी 4 मार्च को बीकानेर देहात के सभी मंडलों से युवाओं की टोली विधानसभा का घेराव करेगी।

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष जसराज सिंवर ने कहा कि पेपर लीक इस कांग्रेस सरकार की परंपरा बन गयी है युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है ये नकारा सरकार 4 मार्च 2023 को होने वाले विधानसभा घेराव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में बीकानेर देहात का युवा पहुंचे।

तैयारी बैठक में संभाग प्रभारी सोशल मिडिया कोजूराम सारस्वत, जिला मंत्री श्याम पंचारिया, जिला महामंत्री घनश्याम रामावत, उपाध्यक्ष देवकिशन कुमावत, जिला मंत्री मुरलीधर सैन, भगवानसिंह दासनु, रामदेव भादू, जिला संयोजक विकाश बिश्नोई, सह सयोजक पंकज पिपलवा, मदन कूकना, मंडलों के अध्यक्ष सावन पुरोहित, उत्तम नाथ सिद्ध, प्रिंस शर्मा, गणपत गोदारा, रामनिरंजन जोशी, महावीर गाट, राजाराम बिश्नोई, अमित ज्यानी, महेंद्र राजपूत, भवानी शंकर खत्री, विकाश गोदारा, गणेश चौधरी, गजानंद सारस्वत, श्याम सुंदर शर्मा, मदनसिंह मेहरासर, राजूराम गोदारा, खायलीराम मुंड, रामरतन जोशी, जितेंद्र बिश्नोई, जयप्रकाश बेनीवाल, श्रीराम दयाल, जिले के प्रमुख कार्यकर्ताओ ने 4 मार्च को प्रस्तावित विधानसभा घेराव की तैयारी बैठक में भाग लिया.

 

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button