शादि समारोह से टैंट में से भगोना चुराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
भिवाड़ी. भिवाड़ी के चौपानकी थाना पुलिस ने शादि समारोह से टैंट में से भगोना चुराने वाले दो आरोपी रुकमुद्दीन व शहजाद को गिरफ्तार किया गया। चौपानकी थानाधिकारी नन्दलाल ने बताया कि गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन कर मुकदमा हाजा के माल मशरूका की बरामदगी के प्रयास जारी रखे जाकर टीम गठित की गई। नाकाबन्दी के दौरान एक मोटरसाईकिल एचएफ डीलक्स पर दो लडके सवार होकर आये जो पुलिस नाकाबंदी देखकर वापस घूमकर भागने की फिराक में थे। पुलिस जाप्ता द्वारा उक्त मोटरसाईकिल पर बैठे दो व्यक्तियो को चैक किया गया व मोटरसाईकिल के कागजात के बारे मे पूछा तो चालक ने आर०सी० पेश की जिसको चैक किया तो वाहन रजिस्ट्रेशन नम्बर मोटरसाईकिल पर लगी नम्बर प्लेट दूसरी लगे होने पर पर दोनों का विरोधाभास होने से कब्जे मे मिली मोटरसाईकिल सहित वास्ते पूछताछ मय सदिग्ध व्यक्ति रुकमुद्दीन पुत्र रज्जाक जाति मेव निवासी कागंरका थाना तावडू व शहजाद पुत्र ईदरीस जाति मेव निवासी शिकारपुर थाना तावडू हरि० को थाना पर लाकर पूछताछ की गई। जिस पर पूछताछ व तफतीश के जुर्म स्वीकार करने पर उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। घटना में प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकिल को जब्त किया गया।
पुलिस की गिरफ्त में दोनों मुल्जिम व जब्त मोटरसाइकिल
Subscribe to my channel


