LIVE TVदेशराजनीतिराज्य

नारनौल नगर परिषद के परिसर में आज अधिकारीयों और सफाई शाखा की मीटिंग गई

 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट 

नारनौल नगर परिषद चेयरपर्सन श्रीमती कमलेश सैनी की अध्यक्षता में नगर परिषद के परिसर में आज अधिकारीयों और सफाई शाखा की मीटिंग गई । जिसमे डोर टू डोर की कंपनी और सफाई शाखा की कम्युनिकेशन को और अच्छा किया गया और घर घर कचरा उठाने के दिशा निर्देश दिए । साधनों की कमी को पुरा किया गया । और बाजार में शाम को कचरा उठाने का आदेश दिए । वहीं सफाई की पूरी जोर शोर से कार्य शुरू किया जाए । सभी पार्षद गण ने अपनी सहभागिता समझते हुए अपना पूरा सहयोग दिया और अपने वार्ड का पुरा रूट प्लान देने का आश्वासन दिया । वहीं मौके पर executive engineer Ankit Vashist , कनिष्ठ अभियंता प्रवीन मालिक , एम ई अनिल कुमार , कनिष्ठ अभियंता पवन कुमार , वार्ड पार्षद संजय सैनी , पार्षद प्रतिननिधी गौरव यादव , भास्कर, विनोद सैनी , अनिल यादव , अरुण यादव , सुमेर कांडा , , वार्ड पार्षद अत्तर सिंह , धमेंद्र सैनी , नितिन चौधरी , रविंद्र भांकर , अमित जैन , अजय सिंघल, कपिल यादव , व सम्पूर्ण सफाई शाखा और सुपरवाइजर उपस्थित रहे ।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button