LIVE TVदेशराज्य

दिव्यांग छात्र देवांश शर्मा बना एक दिन का डीसी

स्टेट कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता है देवांश

 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट 

 

 

फैसले करने की क्षमता ने किया सभी को हैरान

 

यदि किसी बच्चे को उसके लक्ष्य के लिए किसी बड़ी हस्ती की प्रेरणा मिले तो वह और पाज़िटिव एनर्जी के साथ लक्ष्य की ओर आगे बढ़ता है। ऐसी ही प्रेरणा आज केंद्रीय विद्यालय रघुनाथपूरा के दिव्यांग छात्र देवांश शर्मा को उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर से मिली जब उस बच्चे को एक दिन का डीसी बनाया।

 

 

 

दिव्यांग छात्र देवांश शर्मा ने कुर्सी पर बैठते ही बिना वक्त गंवाए टेबल पर रखे कागजों को पढ़ना शुरू कर दिया। उन्होंने कुछ शिकायतें भी सुनीं और उनका समाधान भी किया। साथ ही एक तबादला आदेश भी पारित किया। प्रगतिशील शिक्षक ट्रस्ट नारनौल के होली के रंग – दिव्यांगों के संग कार्यक्रम में शामिल होने की भी स्वीकृति दी। उनके फैसले करने की क्षमता देखकर हर कोई हैरान था।

आठवीं क्लास का छात्र देवांश शर्मा राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं। बालभवन नारनौल की ओर से स्टेट कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल विजेता है। फोटोग्राफी में भी रुची है। इसके अलावा अब उनका नेशनल में चयन हो गया है। दिव्यांग छात्र देवांश शर्मा को एक किडनी है। उसे एक आंख से कम दिखाई देता है तथा पैरों में खामी है।

उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने कहा कि बच्चे की हार्दिक इच्छा है कि वह भी एक दिन डीसी बने। जैसे ही इसे डीसी बनाया तो इसके चेहरे पर इतनी खुशी हुई कि बताई नहीं जा सकती है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों में बहुत अधिक टेलेंट होता है। ऐसे बच्चों को प्रोत्साहित करने की जरूरत है। हमें ऐसे बच्चों की हौसला-अफजाई करनी चाहिए। इससे सभी दिव्यांग बच्चों को प्रेरणा मिलेगी।

इस मौके पर आल इंडिया एक्स सर्विसमेन वेलफेयर सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल चौधरी, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा, रेडक्रास सोसायटी के सचिव श्यामसुंदर शर्मा व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button