
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की खास खबर
::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::::
नप की कार्यशैली से असंतुष्ट पार्षद गणों द्वारा आज आज नप के अंदर की दुर्व्यवस्था को ठीक करने के किये नप के बाहर जैन मांगलिक भवन में मीटिंग आयोजित की गयी, जिसमे प्रधान व उपप्रधान को भी पार्षद लोगो ने आमंत्रित किया था, मीटिंग में सभी पार्षद से एक एक वार्ड की समस्या जानकार लिखी गयी और उन समस्याओ के त्वरित निराकरण के लिए चेयरपर्सन ने कल दोपहर 3 बजें अधिकारियो सहित पार्षद गण की मीटिंग बुलाई हैं, जिसमे सभी पार्षद से शामिल होने का आह्वान किया गया हैं 🙏🏻
*पार्षद गण का आरोप था की नप चुनाव हुए 9वा महीना चल रहा हैं, 9वे महीने में तो एक प्रसव प्रक्रिया भी पूरी हो जाती हैं तो ऐसे क्या कारण रहें हैं जिसके कारण शहर में विकास की गति के ब्रेक लग गए हैं,30 में से 24 पार्षद/प्रतिनिधि इस मीटिंग में मौजूद रहें, व बाक़ी 6 पार्षद में से 4 नारनौल से बाहर व 2 की तबियत ख़राब होने के कारण उन्होंने फोन पर मीटिंग को पूरा समर्थन दिया,सभी की समस्या रजिस्टर में नोट कर के कल अधिकारियो के साथ में मीटिंग में फ़ैसला लिया जाएगा, मूख्य जरूरी कार्यो के लिए एक सप्ताह में यदि नप अधिकारी कार्य को अमलीजामा पहनाते हैं तो ठीक वरना पार्षद गणों ने अनशन की चेतावनी दे दी हैं।*
Subscribe to my channel


