LIVE TVदेशराज्य

सेक्टर में दी जा रही सुविधाओं के संबंध में डीसी ने ली तीन मुख्य विभागों के अधिकारियों की बैठक

सीवरेज लाइन को हैंड ओवर की प्रक्रिया पूरी होने तक आगामी 31 मार्च तक जन स्वास्थ्य विभाग देखेगा काम

 

 

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट

 

लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाना हमारा लक्ष्य : उपायुक्त

 

नारनौल 28 फरवरी। उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने आज लघु सचिवालय में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जन स्वास्थ्य तथा नगर परिषद के अधिकारियों की बैठक ली। यह बैठक बिजली मंत्री रणजीत सिंह के निर्देश पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर एक में दी जा रही सुविधाओं के संबंध में बुलाई गई थी।

डीसी ने सभी विभागों से सेक्टर एक की सुविधाएं विभिन्न विभागों को हैंड ओवर करने से संबंधित पूरी जानकारी ली। एक-एक विभागों के अधिकारियों के तर्क सुनने के बाद उन्होंने यह निर्देश दिए कि सेक्टर एक में सीवर का कार्य आगामी 31 मार्च तक जन स्वास्थ्य विभाग करेगा। इस एक माह की अवधि के दौरान हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि सीवरेज लाइन को हैंड ओवर करने की पूरी प्रक्रिया अपनाने के बाद जन स्वास्थ्य विभाग को यह कार्य सौंपे। अगर ऐसा नहीं होता है तो एक अप्रैल से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सीवर लाइन के कार्य की जिम्मेदारी लेगा।

फिलहाल पेयजल सप्लाई हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से की जा रही है तथा 5 एमएलडी का नया एसटीपी भी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण ही चला रहा है। जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अभी तक प्रदेश में किसी भी सेक्टर में अकेले सीवरेज की लाइन जन स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी गई है। इस संबंध में डीसी ने स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि हम सब का मुख्य उद्देश्य लोगों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाना है।

उपायुक्त ने कहा कि इससे पहले बकेट मशीन मंगवा कर एचएसवीपी की ओर से सभी लाइनों की एक बार फिर से सफाई की जाए। अवैध कब्जों के संबंध में भी डीसी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस संबंध में आरडब्लूए के साथ बैठक करके आगामी कार्रवाई करें।

नगर परिषद के अधिकारियों की ओर से फंड ट्रांसफर का मामला उठाया गया। अधिकारियों ने बताया कि हैंड ओवर करने के बाद एचएसवीपी की ओर से फंड ट्रांसफर की व्यवस्था होनी थी।

इस बैठक में नगराधीश डॉ मंगल सेन, एचएसवीपी के ईओ विजय राठी, जन स्वास्थ्य विभाग के एसई आरके शर्मा, एक्सईएन नितिन मोदी, एचएसवीपी के एक्सईएन अनिल कुमार, नगर परिषद के एक्सईएन अंकित वशिष्ठ के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button