LIVE TVदेशराजनीतिराज्य

भाजपा की विकास यात्रा के दौरान आपसी विवाद को लेकर भाजपा के नेता एवं ग्रामवासियों के बीच हुई तीखी नोकझोंक

*भाजपा जिलामहामंत्री को ग्रामीण की खुली चुनोती पंच का चुनाव जीत कर दिखना* 

 

✒️ *संवाददाता दीपक कौरव गाडरवारा नरसिंहपुर*

 

 

*तेंदूखेड़ा विधानसभा के अंतर्गत जब विकास यात्रा ग्राम पंचायत सिंगोटा पहुँची तो कार्यक्रम तो ठीक चला सभी उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों ने अपना अपना उध्बोधन दिया भाजपा सरकार की जनहितैसी योजनाओं की व्याख्या की एवं हितग्राहियों को प्रमाणपत्र भी दिए गए परंतु जब यात्रा का समापन हेतु आभार के लिए सिहोरा मंडल को बुलाया गया तभी एक ग्रामीण ने विश्वकर्मा मुहल्ला की रोड को लेकर प्रतिनिधियों से निवेदन किया जा रहा था कि महोदय जी ये पूरा रास्ता कीचड़ से दल दल बन जाता हैं कृप्या इसको बनबा दो तभी भाजपा के जिला महामंत्री ने तुरंत माइक लिया और पटवारी को बुलाया गया पटवारी द्वारा बताया गया कि जहाँ से ये निर्माण होना हैं बो शासकीय भूमि नही हैं ये लगानी भूमि हैं तो ग्रामीणों ने बताया कि शासकीय भूमि पर किसी दवंग का मकान बना हुआ हैं आप बगल से होते हुए रोड बना दे ताकि अवागवन सरल हो सके ग्रामीण द्वारा इतना बोलना था कि भाजपा के नेता ने सीधा बोला कि भले राजनीति छोड़नी पड़े परंतु निजी जमीन नही छोड़ सकते, अब समझ मे आया क्यो नही छोड़ सकते क्योंकि वो भूमि भाजपा नेता की निजी भूमि हैं और जिस गांव की बो समस्या हैं बो गांव खुद भाजपा के जिला महामंत्री डॉ हरगोविन्द सिंह का ही गाँव हैं भाजपा नेता और ग्रामीणों में विवाद की स्तिथि को देखते हुए भाजपा नेताओं ने विवाद को सुलझाकर वहाँ से निकल लिया ग्रामीणों की समस्याओं से नेता जी को इतना गुस्सा आया कि जिलामहामंत्री होने के बाद भी गुस्साए नेता जी ने स्तीफा देने की बात कह डाली नेता जी ने बोला कि राजनीति छोड़ सकता हूँ पर जमीन नही*

 

*ग्रामीणों का आरोप*

 

💥 *नेता जी छवारा जाने बाले रास्ते पर शासकीय भूमि पर अपना खुद का गैरिज बना कर उपयोग कर रहे है परंतु सार्वजनिक उपयोग हेतु रोड़ नही बनने दे रहे*

 

Viyasmani Tripaathi

Cheif editor Mobile no 9795441508/7905219162

Related Articles

Back to top button