एसपी आशीष श्रीवास्तव और सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय के निर्देश पर महिला सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया गया

ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की खास खबर
बैंकिंग न्यूज़
बस्ती
एसपी आशीष श्रीवास्तव और सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय के निर्देश पर महिला सुरक्षा को लेकर अभियान चलाया गया
थानाध्यक्ष पैकोलिया योगेन्द्र कुमार के कुशल नेतृत्व में एंटी रोमियो टीम दिशा निर्देश देते हुए चेकिंग करने के लिए कहा गया

स्कूल कॉलेजों के बाहर चेकिंग करती नजर आई एंटी रोमियो टीम
महिला व बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर पैकोलिया पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है

स्कूल व कॉलेज खुलते ही एंटी रोमियो टीम स्कूल व कॉलेजों के बाहर जनता से चेकिंग करती नजर आई
Si संदीप कुमार , का0 अविनाश चौहान , महिला आरक्षी प्रियम मिश्रा, द्वारा पचपेड़वा चौराहा, सेमरा, बैरिहवा तिराहा अन्य जगहों पर एंटी रोमियो चेकिंग की गई
स्कूलों के बाहर बेवजह खड़े युवको को एंटी रोमियो टीम ने जमकर हड़काते हुए चेतावनी दी
अगर दोबारा स्कूल के बाहर बेवजह खड़े दिखाई तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी
बैतिहवा में उपस्थित लड़कियों को उनकी सुरक्षा और महिला संबंधित अपराधों को रोकथाम के लिए जागरूक किया गया

महिला आरक्षी द्वारा महिला आरक्षी प्रियम मिश्रा हेल्पलाइन नंबर जैसे, 1090, 1076, 1098, 181, 112, 102, 108, 1930, और थाने के सी0यू0जी0 नंबर 9454403119 की दी गई जानकारी
Subscribe to my channel


