
ब्यूरो चीफ मुकेश कुमार शर्मा की रिपोर्ट
कामधेनु सेना एवम सर्व समाज भिवाड़ी के द्वारा आज 27 02 2023 को प्रातः 12.00 बजे 200 गौ भगतो ने एक ज्ञापन दिया जिसमें गौ रक्षक एवं बजरंग दल के कुछ चर्चित नामों को लेकर संदेह व्यक्त किया गया है जिसमें बेगुनाह व्यक्तियों का नाम दिया गया है इसकी निष्पक्ष सीबीआई जांच होनी चाहिए और यह संगठन हिंदू संगठन है इसमें किसी तरह का कोई भी व्यक्ति गुनहगार नहीं होता है हमारे संगठन के व्यक्तियों को धमकी दिलाई जा रही है इससे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंच रही है और महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रातः 5:00 गौमाता को काटा गया एवं मुसलमानों के लिए सरकार पूरा सहयोग कर रही है
जो गोकशी करते हैं उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए एवं हमारे जो गौ सेवक मोनू मानेसर व अन्य गौ रक्षको को धमकी भरे फोन करवाये जा रहे हैं
उनको राजनीतिक रूप देकर डराया धमकाया जा रहा हैं परिवार वालों को धमकाया एवं गर्भवती महिला को मारा गया जिससे उसके बच्चे की मौत हो गई ऐसी स्थिति में संगठन चुप नहीं बैठेंगे उसका कोई समाधान नहीं हो पाया तो सभी संगठन मिलकर आंदोलन करेंगे या तो सरकार ऐसे व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई करे
ज्ञापन में कामधेनु सेना के जिला सचिव संदीप तंवर, आशुतोष त्यागी, सोनू बिश्नोई,आचार्य यशपाल,अमित पटेल,अश्वनी धारूहेड़ा,अमर त्यागी, दवेंद्र भिदुडी, देव दायमा, सचिन रावण, मोहित तंवर,विमल तिवारी व अन्य सकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Subscribe to my channel


