
नर्मदापुरम जिला ब्यूरो चीफ रिपोर्टर हीरालाल गढ़वाल
बस्ती टाइम्स 24 न्यूज़
नर्मदापुरम//बनखेड़ी में कई दिनों से काबरा एच पी गैस सिलेंडर की महंगे दामों में बेचने की उपभोक्ताओं द्वारा दी जा रही है शिकायत मगर काबरा एचपी गैस अपनी मनमानी रेट से बेच रहे गैस सिलेंडर जब यह बात गैस डिलीवरी वाय से जानकारी लिया गया तो बह बोला हमारे काबरा जी ने रेट से 50से60 रूपये ज्यादा लेने को कहा है जबकि गैस सिलेंडर की क़ीमत 1076रूपये है उपभोक्ताओं को 1140रूपये मैं बेचा जा रहा है क्या काबरा एचपी गैस पर कार्यवाही होगी या अधिकारी ऐसे ही देखते रहेंगे जबकि पर्ची पर रेट 1076 रुपए चढाया जा रहा है ऐसे 1140 ले रहे हैं गेस वाहन बाले का कहना है कि हमारी गाड़ी पानी से नही चलती है जो की बिना किराया की टंकी देदे आपकों 1140रूपये में टंकी लेना है तो लीजिए नहीं तो मत लो ओर यह कह देते हैं आपको जिससे शिकायत करना है उससे शिकायत कर देना

उपभोक्ताओं का कहना है जबकि गैस के दाम इतने बडे हुए हैं गेस भरबाना मुसकिल हो रहा है और यह लोग 60रूपये ज्यादा ले रहें हम गरीब लोग इतनी मेहनत से पेसा कमाते हमीं जानतें हैं हम सब लोगों का अधिकारीयों से यही कहना है कि काबरा एच पी गैस सिलेंडर पर कायबाही की जाए
Subscribe to my channel


