LIVE TVदेशधर्मराज्य

हिंदू राष्ट्रवादी विनायक दामोदर सावरकर की अवधारणा हिंदुत्व भारत में हिंदू राष्ट्रवाद का मुख्य रूप है: डॉ.आर के.विश्वकर्मा

ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट

अखंड भारत के रूप में हिंदू राष्ट्र का अपना दृष्टिकोण पूरे भारत उपमहाद्वीप में फैलाने,राष्ट्रवाद व हिंदुत्व के प्रणेता विनायक दामोदर सावरकर का बलिदान दिवस, मातृभूमि के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस, ग्रामोदय से राष्ट्रोदय के उद्घोषक भारत रत्न नानाजी देशमुख की जयंती पर सांयकाल शहीद स्मारक नसीबपुर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी याद में “ग्रीन नारनौल- क्लीन नारनौल” अभियान के तहत पौधारोपण कर मनाया गया। इस अवसर पर वैदिक संस्कृति के प्रचारक जगराम आर्य ने कहा हिंदू जाति की ठंडी रगों में उष्ण रक्त का संचार करने वाला सत्यार्थ प्रकाश ग्रंथ अमर रहे की कामना करने वाले दामोदर सावरकर ने कहा सत्यार्थ प्रकाश की विद्धमानता में कोई भी विधर्मी अपने मजहब की शेखी नहीं मार सकता। आचार्य लोकमित्र ने कहा सावरकर ने सबसे पहले पूर्ण स्वतंत्रता को भारत के स्वतंत्रता आंदोलन का लक्ष्य घोषित किया। विनोद आर्य ने कहा चंद्रशेखर आजाद की शहादत को हिंदुस्तान हमेशा याद रखेंगा।

कार्यक्रम के संयोजक सामाजिक कार्यकर्ता डॉ.आर.के जांगड़ा विश्वकर्मा,सदस्य,स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा सरकार एसटीएफ ने कहा विनायक दामोदर दुनिया के अकेले स्वतंत्रय योद्धा थे जिन्हें 2-2 आजीवन कारावास की सजा हुई। वीर सावरकर पहली भारतीय राजनीतिज्ञ थे जिन्होंने सर्वप्रथम विदेशी वस्त्रों की होली जलाई। वह हिंदू भारतवर्ष को पितृ भूमि एवं पुण्य भूमि मानते थे और हिंदू राष्ट्रवाद हिंदुत्व को एक सजातीय,सांस्कृतिक तथा राजनीतिक पहचान मानते थे। 1923 में हिंदू राष्ट्रवादी विनायक दामोदर सावरकर द्वारा लोकप्रिय की गई अवधारणा हिंदुत्व भारत में हिंदू राष्ट्रवाद का मुख्य रूप है। उन्होंने कहा सावरकर द्वारा लिखित पुस्तक “द इंडियन वॉर ऑफ इंडिपेंडेंस -1857 एक सनसनीखेज पुस्तक रही जिसे ब्रिटिश सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया। वीर सावरकर की पहल पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के बीच में धर्म चक्र लगाने का सुझाव राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने स्वीकार किया था। मातृभूमि की रक्षा हेतु चंद्रशेखर आजाद का अद्भुत जनों एवं अदम्य साहस देश के युवाओं के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेगा। डॉ विश्वकर्मा ने कहा आजादी की रक्षा करना हम सब का नैतिक दायित्व है। आज युवाओं को बलिदान की नहीं बल्कि देश की एकता और अखंडता के लिए कार्य करने की आवश्यकता है।नानाजी देशमुख का ग्रामों दय से राष्ट्रोदय के सिद्धांत को देश के राष्ट्रवादी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार कर रहे हैं। इस अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी रवि शंकर महाराज,योद्धा राव बालकिशन, राष्ट्रभक्त सरदार अजीत सिंह,गौ एवं धर्म रक्षक भगत फूल सिंह द्वारा किए गए महान कार्यों हेतु भी नमन किया गया।इस अवसर पर राजेश कुमार,विनय सिंह,अजय कुमार, रामावतार, दीपक,अमर सिंह,अशोक कुमार, रामनिवास,महेश शर्मा आदि के सहयोग से पर्यावरण व जल संरक्षण के संकल्प के साथ पौधारोपण को जीवन का अहम हिस्सा बनाने की अपील की गई। फोटो : राष्ट्रवादी विनायक दामोदर सावरकर, चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस पर पौधारोपण करते हुए

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Satish Kumar

Beauro Chief Mahendragarh Haryana

Related Articles

Back to top button