
ब्यूरो चीफ सतीश कुमार की रिपोर्ट
नारनौल
दिनांक 27 फरवरी
*सीहमा*
बाबा खेता नाथ मंदिर में सोमवार को ग्राम पंचायत सीहमा की ग्राम सभा बैठक गांव के सभी लोगों के बीच हुई। इस बैठक कि अध्यक्षता रोहतास नंबरदार द्वारा की गई। गांव के पूर्व सरपंच विक्रम सिंह ने ग्राम वासियों के सामने सुझाव रखा की जो स्वास्थ्य विभाग जिसका खसरा नंबर 290/2/1 व मंदिर के सामने पश्चिम दिशा की तरफ सारी जमीन तथा सारी दुकाने 4 कनाल में है यह सभी जमीन व दुकान में ग्राम वासियों ने लगभग 60 साल पूर्व मंदिर बाबा खेतानाथ को दान के रुप में दी गई थी मगर कुछ कारणों की वजह से आश्रम के नाम नहीं हो सकी। अब उस समय से लेकर आज तक सारी जमीन तथा दुकानों पर कब्जा बाबा खेतानाथ मंदिर सीहमा का है। समस्त ग्राम वासियों की सहमति से सारी जमीन तथा दुकाने बाबा खेता नाथ करवाना चाहते है। यह प्रस्ताव ग्राम वासियों के सामने पढ़कर सुनाया जिस पर सभी ग्राम वासियों की सर्वसम्मति से पास किया गया। इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद यादव ने कहा कि हमें गर्व होता जब पूरे हरियाणा ,राजस्थान में बाबा खेतानाथ के नाम को पूजा जाता है। महान संत बाबा खेता नाथ ने शिक्षा को सबसे ज्यादा बढ़ावा दिया। उनके नाम से देश में शिक्षा जैसे प्रशिक्षण संस्थान चल रहे हैं। इस ग्राम सभा की बैठक में पूर्व सरपंच विक्रम सिंह, पूर्व सरपंच सुबे सिंह, पूर्व सरपंच नरेश यादव, पूर्व सरपंच जगमाल सिंह, रोहतास नंबरदार, संदीप नंबरदार, राजेंद्र नंबरदार, भारत भूषण, अनिरुद्ध ठेकेदार, दिनेश हवलदार, समीर यादव, होशियार सिंह, ईश्वर पंच, नीरज कुमार, अमित यादव, प्रदीप, दिनेश, राजेंद्र यादव इत्यादि मौजूद थे।
Subscribe to my channel


